BilaspurChhattisgarh

बेरहम हेड मास्टर की हैवानियत : नन्हीं बच्ची का पैर तोड़ा, विभाग खामोश..पंचायत ने की पैसों से दबाने की कोशिश

बलरामपुर (पृथ्वी लाल केशरी)।..जिले के प्राथमिक विद्यालय कंजिया में एक प्रधान पाठक की बर्बर हरकत ने शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है। मामूली सी बात पर कक्षा दूसरी की छात्रा ललिता यादव को इस कदर पीटा गया कि उसका पैर टूट गया और वह अस्पताल में भर्ती है।

आरोप है कि प्रधान पाठक हेरालुयूस एक्का ने बच्ची पर बेरहमी से डंडे बरसाए। गंभीर चोट लगने के बाद छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पिछले तीन दिनों से उसका इलाज चल रहा है।

पीड़ित परिजनों का कहना है कि मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। पंचायत स्तर पर दबाव बनाकर परिवार को 13 हजार रुपये देकर समझौते की बात कही गई और बच्ची को इलाज के लिए अंबिकापुर भेज दिया गया।

मामले ने ग्रामीणों में गुस्सा भड़का दिया है। लोगों का आरोप है कि अब तक शिक्षा विभाग ने आरोपी प्रधान पाठक पर कोई कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर देंगे।

Back to top button