ऐसा नहीं करने पर नौकरी गयी… कलेक्टर ने दिया 7 दिन का मौका.. होगी कड़ी कार्रवाई

कोरबा…कलेक्टर अजीत वसंत ने समय सीमा की बैठक में जिले के विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने एक माह से अधिक समय से लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा।
राज्य शासन के निर्देशों के तहत विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों को सात दिनों के भीतर ज्वॉइनिंग कराने के निर्देश दिए। जो शिक्षक निर्धारित समय में कार्यभार ग्रहण नहीं करेंगे, उनके खिलाफ “नो वर्क, नो पेंमेंट” और सर्विस ब्रेक की कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर ने ई-ऑफिस के जरिए कार्यों की गति बढ़ाने, गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्यों का भुगतान रोकने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। पीएम श्री विद्यालयों के भवन स्वीकृति, आत्मानंद स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा भी की गई।
राजस्व विभाग की समीक्षा में एग्रीस्टेक पोर्टल पर किसानों का पंजीयन अनिवार्य करने, त्रुटि सुधार, नक्शा बटांकन, नामांतरण व सीमांकन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। तीन से पाँच वर्ष पुराने प्रकरणों को प्राथमिकता देकर लंबित मामलों की संख्या शून्य करने का लक्ष्य रखा गया।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।