Big news
कर्मचारियो पर एप्प से लगाया जाएगा लगाम…कलेक्टर ने बताया…सचिवालय से हो रही निगहबानी..पंचायतों में होगा समाधान
बायोमेट्रिक के बाद अब एप्प से सरकारी कर्मचारियों की निगहबानी

बिलासपुर—-कलेक्टर अवनीश शरण ने टीएल बैठक में सुशासन तिहार में मिले आवेदनों का निराकरण प्रगति को लेकर अधिकारियों से संवाद किया है। उन्होने बताया कि तिहार के दौरान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों 1 लाख 94 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं। एक-एक आवेदनों को अच्छी तरह से पढ़ समझकर और योजनाबद्ध तरीके से सार्थक निराकरण करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता अभियान को सभी अधिकारियों को गंभीरता से लेना होगा। लापरवाही कदाप बर्दास्त नहीं किया जाएगा। तिहार अभियान पर मुख्यमंत्री सचिवालय से लगातार मॉनीटरिंग हो रही है।
अब समाधान शिविर का होगा आयोजन
सुशासन तिहार का प्रथम चरण समाप्त होने के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने टीएल बैठक में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। उन्होने बताया कि दूसरा चरण भी आवेदनों के निराकरण के साथ शुरू हो गया है। सभी आवेदनों का विभाग वार 15 दिनों के भीतर निराकरण करना अनिवार्य है। 5 मई से 31 मई तक पंचायतों के समूह में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जनता की समस्या का निराकरण की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ शिकायतों का निराकरण कार्यालय स्तर पर किया जा सकता है।कलेक्टर ने जोर देते हुए कहा कि शिकायतों की जांच में आवेदकों को विश्वास में लेना होगा।
कर्मचारियों की एप्प से होगी निगहबानी
अवनीश शरण ने विभिन्न विभागों की लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। निराकरण की प्रगति पर संतोष जताया। कार्यालयों में कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। इसके लिए बायोमेट्रिक से एडवांश उच्च स्तर का मोबाईल एप्प विकसित किया जा रहा है। एप चेम्बर में बैठने के बाद ही रीड करेगा। इसमें फेस रिकगनिशन तकनीक का भी प्रयोग किया जाएगा। इससे किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी।
खूंटाघाट में मात्र 37 प्रतिशत जलभराव
कलेक्टर ने बताया कि यह एप्प कार्यालय के 10 मीटर से बाहर काम नहीं करेगा। घर पर बैठकर कोई इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। बैठक में गरमी के मौसम में पेयजल और निस्तारी को लेकर भी बातचीत हुई। कलेक्टर ने बताया गया कि खूंटाघाट जलाशय से 91 गांवों के 222 तालाब भर गए हैं। फिलहाल 37 फीसदी जल भराव खूंटाधाट में उपलब्ध है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे