Big news

आरक्षक पर हमला के फरार आरोपी गिरफ्तार…पाइप और राड से किया था हमला…मांग रहे थे खाने पीने का खर्चा पानी

घड़ी दुकान में घुसकर आरोपी ने किया हाथ साफ

बिलासपुर—सिटी कोतवाली पुलिस ने दो अलग अलग अपराध में कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। पुलिस के अनुसार आरक्षक के साथ मारपीट करने के जुर्म मे फरार चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा घड़ी दुकान में हाथ साफ करने वाले आरोपी को भी धर दबोचा है।
आरक्षक पर हमला..फरार चार गिरफ्तार
 सिटी कोतवाली पुलिस ने सरेराह दहशत फैलाने और आरक्षक के साथ मारपीट के जुर्म में तीन फरार आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार परसदा निवासी सतीष कुमार लोधी ने रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि पुलिस विभाग में आरक्षक है। अवकाश के दिन अपने साथी आंनद वर्मा के साथ खरीददारी करने गोल बाजार गया। लौटते समय सदर बाजार में आरोपी सैफुलहक अपने अन्य साथी के साथ गाडी को ठोकर मारा । थोडी दूर जाने के बाद आरोपी अपने साथी  मनोज वर्मा समेत अन्य  के साथ आया। और रास्ता रोककर शराब पीने के लिये पैसा मांगा।
मना करने पर आरोपियों ने गाली गलौच के साथ  जान से मारने की धमकी दिया। इसके बाद आरोपियों ने मिलकर राड, स्टील पाईप से मारना पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 126 (2), 119 (1),296,115(2),351 (2), 3 ( 5) के तहत अपराध दर्ज किया। विवेचना के दौरान सात अप्रैल को  आरोपी सैफुलहक और मनोज वर्मा को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया।  और अन्य फरार आरोपियों की पता साजी अभियान चलाया गया।
पतासाजी के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि फरार आरोपी घर में छिपे है। पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को निवास से धर दबोचा। फरार गिरफ्तार आरोपियों का नाम जैदूल हक,हिमेश बैरिसाल,अमन हथगेन, शेख ईमरान है। चारो गिरफ्तार आरोपियों को विधिवत कार्रवाई के बाद जेल दाखिल कराया। आरोपियों से लोहे का रॉड, पाइप और मोटर सायकल भी बरामद किया गया है।
गल्ला घड़ी और मोबाइल पर  हाथ साफ
 सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार 12 जनवरी को निराला नगर निवासी दौलतराम चौधरी ने घड़ी दुकान में चोरी की घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि रोज की  तरह रात्रि दस बजे दुकान बंद कर घर गया। 12 जनवरी की सुबह 10.30 बजे दुकान खोलने पर सारा समान बिखरा मिला। अज्ञात बदमाश ने पीछे के दरवाजे से घुसकर दुकान से मोबाईल, घडी समेत गल्ला पर हाथ साफ किया है। पीड़ित की शिकायत पर बीएनएस की धारा 331 (4), 305 (ए) का अपराध दर्ज किया गया।
पतासाजी के दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति शनिचरी बाजार स्थित बाल्मीकी चौक के पास मोबाईल बेचने के फिराक में ग्रहक तलाश रहा है। पुलिस ने धावा बोलकर देवरीखुर्द निवासी आरोपी दुर्गेश घोरे को कब्जे में लिया। कडाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने तेलीपारा स्थित विजय वाच एण्ड इलेक्ट्रिानिक्स से 2 मोबाईल, 4 घडी और गल्ला पर हाथ साफ करना कबूल किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायाकि रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।

Back to top button
close