चेतना का शंखनाद: जागरूकता की पाठशाला” में छात्रों ने सीखा…”नवाचार और संस्कार का पाठ

बिलासपुर….बिलासपुर जिला एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में “चेतना अभियान” के तहत शनिवार को “समग्र छात्र जागरूकता अभियान” की शुरुआत स्वामी आत्मानंद मल्टीपरपज हायर सेकंडरी स्कूल, बिलासपुर से की गई। इस अभियान का उद्देश्य जिले के स्कूली छात्रों को यातायात नियमों, महिला एवं बाल अपराध, साइबर अपराध, नशा उन्मूलन, मोबाइल लत, पर्यावरण संरक्षण एवं बुजुर्गों के अधिकार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक करना है।
विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने किया। उनके साथ न्यायिक अधिकारीगण, परिवहन अधिकारी, शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पारंपरिक स्वागत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के मुख्य द्वार पर तिलक, पुष्पवर्षा और आरती के साथ अतिथियों के स्वागत से हुआ। एनसीसी और स्काउट गाइड के छात्रों ने मुख्य मंच तक पायलटिंग की। माँ सरस्वती वंदना के साथ पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई।
अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रामगोपाल करियारे ने चेतना अभियान की रूपरेखा एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
नाटक, नृत्य और संवाद.. के छात्रों को संदेश
छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, गीत, नृत्य और संवाद के माध्यम से साइबर अपराध, नशा, महिला सुरक्षा, मोबाइल की लत जैसे मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। विशेषज्ञों ने इन विषयों पर व्याख्यान दिए और छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
मुख्य अतिथियों के प्रेरक संबोधन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने कहा, “जागरूक समाज ही सच्चे नागरिक धर्म का पालन कर सकता है। कानून की सफलता समुदाय की भागीदारी पर निर्भर है।”
जिला कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने सुरक्षित एवं संयमित जीवन जीने की प्रेरणा देते हुए नियमित सतर्कता और नैतिकता पर बल दिया।
विधिक जानकारी और सम्मान समारोह
विशेष रूप से उपस्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट रिया चक्रवर्ती एवं रिची जैन ने महिला एवं बाल अधिकार, पॉक्सो एक्ट, और विधिक सहायता सेवाओं की जानकारी दी।
इसके उपरांत उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह, तथा वरिष्ठ नागरिकों को श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
लर्निंग लाइसेंस और यातायात शपथ
RTO विभाग द्वारा तत्काल लर्निंग लाइसेंस कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें कई छात्रों को मौके पर ही लाइसेंस जारी किया गया।कार्यक्रम के अंत में यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।
मोबाइल लत और सियान चेतना जागरूकता
- “आओ सवेरे कल अपना” – मोबाइल की लत को दूर कर जीवन में अनुशासन और खेलों से जुड़ाव पर बल।
- “सियान चेतना” – बुजुर्गों के प्रति आदर भाव और समाज में उनका सम्मान बनाए रखने की प्रेरणा।
- “पर्यावरण मित्र अभियान” – वृक्षारोपण और हरित वातावरण के निर्माण हेतु नागरिकों को जागरूक किया गया।
- यातायात जागरूकता रैली का संदेश
कार्यक्रम के अंत में स्कूली छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला और यातायात रैली का आयोजन किया … बच्चों ने तख्तियों और नारों के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया।
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जयसवाल, SDOP लाल चंद मोहले, प्राचार्या डॉ. चंदना पाल, कार्यक्रम अधिकारी सुरेश सिंह, उमाशंकर पांडे (मास्टर ट्रेनर), मीनाक्षी पांडे (केन्द्र प्रशासक) समेत कई गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।