बछड़े का हत्यारा गिरफ़्तार…आरोपी ने जानबूझकर कुचला..कार बरामद

बिलासपुर…सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में निर्दोष गाय के बछड़े को कुचलने वाले कार चालक पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। आरोपी को पुलिस ने महज दो दिन के भीतर गिरफ्तार कर लिया है.. तेज रफ्तार हैरियर कार क्रमांक CG 10 BP 9908 को जब्त भी किया है।
क्या है पूरा मामला
घटना 10 जुलाई 2025 की शाम करीब 5:30 बजे की है, जब नारियल कोठी रोड, रानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास एक अज्ञात काले रंग की हैरियर कार ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क पर खड़े गाय के बछड़े को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पीड़ित मोहित यादव, निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा, ने इस घटना की रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। अपराध दर्ज होते ही पुलिस ने धारा 281 व 325 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
सीनियर अफसरों के मार्गदर्शन में जांच:
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने तत्काल कठोर कारवाई का फरमान सुनाया…अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में टीम गठित की गई। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद और मुखबिर की सूचना से आरोपी का पता लगाया गया…आरोपी की पहचान जितेन्द्र कुशवाहा निवासी मधुबन रोड, दयालबंद, अटल आवास के रूप में की गई।
पुलिस ने आरोपी को दबिश देकर हिरासत में लिया.. पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद हैरियर कार CG 10 BP 9908 को जब्त कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम की सराहनीय प्रयास
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय सहित प्रधान आरक्षक विनोद यादव, गोकुल जांगड़े, धीरेंद्र सिंह, राहुल जगत और नवल पैकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।