ChhattisgarhBilaspur

एसएसपी रजनेश सिंह बोले – “सपने वो हैं.. जो नींद में भी सोने न दें”..करमा में किया यह काम

बिलासपुर…थाना सीपत के अंतर्गत ग्राम करमा में आज बिलासपुर पुलिस द्वारा “एक युद्ध नशे के विरुद्ध”, “हमर सियान, हमर धरोहर” तथा यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रामगोपाल करियारे, सीएसपी सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल, तथा समाजसेवी पायल लाट एवं चंचल सलूजा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत व उद्देश्य

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से हुई, जिसके पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ और बैज लगाकर स्वागत किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नशा उन्मूलन, वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान, तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

बीट प्रणाली की सराहना,पारदर्शिता की पहल

एसएसपी श्री रजनेश सिंह ने ग्राम करमा में बीट प्रणाली के क्रियान्वयन की सराहना करते हुए बीट प्रभारी सउनि सहेत्तर कुर्रे, बीट आरक्षक शैलेंद्र कुर्रे और महिला आरक्षक ज्योति जगत की सराहना की। उन्होंने कहा कि हर गांव में बीट प्रभारी और आरक्षकों के नंबर सार्वजनिक रूप से लिखे जा रहे हैं, ताकि पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता और जनता से सीधा संवाद बना रहे।

नशे के विरुद्ध सख्त कार्रवाई 

कार्यक्रम के दौरान ग्राम करमा के सरपंच नंदकुमार साहू ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर सक्रिय प्रयासों की जानकारी दी और महिला समूहों को जोड़कर गांव में अभियान चलाने की मांग रखी। इस पर एसएसपी श्री सिंह ने बताया कि अब तक जिले में नशे के कारोबारियों की सात करोड़ से अधिक की संपत्ति ज़ब्त की जा चुकी है। उन्होंने थाना प्रभारी गोपाल सतपथी को निर्देशित किया कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

हमर सियान” अभियान,हेलमेट वितरण

कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों (सियान) को सम्मानित किया गया और उन्हें यातायात जागरूकता के तहत हेलमेट वितरित किए गए। एसएसपी ने कहा –

हमारे सियान ही हमारी धरोहर हैं, हमें उनके अनुभव से सीख लेकर समाज को सुरक्षित दिशा में ले जाना है।

स्कूली बच्चों को कापी-पेन का वितरण

पायल – एक नया सवेरा फाउंडेशन के सहयोग से कार्यक्रम में प्राथमिक शाला के 170 बच्चों को कापी और पेन वितरित किए गए। एसएसपी ने बच्चों से कहा –

अगर जिंदगी में कुछ बड़ा करना है तो सकारात्मक रहो, एकलव्य की तरह लक्ष्य साधो और मेहनत से अपना भविष्य संवारो।

यातायात जागरूकता और संदेश

एएसपी श्री रामगोपाल करियारे ने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें, बुजुर्गों की बात मानें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। हेलमेट पहनने और नशे में वाहन न चलाने की सलाह दी गई।

मंच संचालन और सहभागिता

कार्यक्रम का प्रभावशाली मंच संचालन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करमा के प्रभारी प्राचार्य आलोक पांडेय ने किया। कार्यक्रम में रमेश गोपाल यादव, संतोष यादव, आर.बी. कंवर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे..

Back to top button