Chhattisgarh

सुलझ गयी हत्या की उलझी गुत्थी..SSP ने बताया…जमीन बंटवारा में हुई बुजुर्ग महिला हत्या…बेटा ने उतारा मां को मौत के घाट

बड़ी मां ने नहीं दिया हिस्सा...तो बहन के बेटे ने की हत्या

बिलासपुर—-पुलिस ने कोटा थाना क्षेत्र स्थित खुरदुर में बुजुर्ग महिला हत्या की उलझी गुत्थी को सुलझा लिया है। मामले में वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने खुलासा किया कि जमीन बंटवारा को लेकर छोटी बहन के पुत्र ने बड़ी मां की हत्या किया है। दरअसल नाना की जमीन पर काबिज बड़ी मां यानि मृतिका ने हिस्सा देने से इंकार कर दिया था। इस बात से नाराज बहन के बेटे ने गांव के बाहर मैदान में परसा पत्ता तोड़ने जा रही अपनी बड़ी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
 वरिष्ठ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने कोटा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खुरदूर में बुजुर्ग महिला की हत्या प्रकरण का खुलासा किया। कप्तान ने बताया कि 18 जून को कोटा को जानकारी मिली कि ग्राम खुरदुर स्थित दान में बुजुर्ग महिला कुंवारियां बाई बघेल मृत अवस्था में पड़ी है। किसी ने कुंवरिया बाई के गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
पुलिस टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा की अगुवाई में छानबीन अभियान चलाया।  घटनास्थल पर FSL और डॉग स्कॉट की टीम पहुंच गयी। पंचनामा कार्रवाई के बाद अपराध दर्ज किया गया। ग्राम वासियों और परिजनों से पूछताछ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
पुलिस कप्तान ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस पूछताछ में जानकारी मिली कि 60 साल की कुंवरिया बाई घर में अकेले रहती थी। पति और कोई संतान नहीं थे। उसकी स्वयं की और  पिता  की लगभग चार एकड़ जमीन थी। खेती किसानी से अपना जीवन यापन कर रही थी। मृतिका पांच बहने हैं। जमीन का बंटवारा नहीं हुआ था। घर के पास ही उसकी बहन का बेटा सौखी नवरंग अपने परिवार के साथ रहता था।
 पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतका के कुछ रिश्तेदारों से बातचीत के बाद संदेही सौखी नवरंग को तलब किया। पूछताछ के दौरान सौखी नवरंग ने बड़ी मां यानी मृतिका कुंवारियां बाई बघेल से जमीन बटवारा को लेकर  विवाद होना  बताया। सौखी ने जानकारी दिया कि  पिछले दो-तीन साल से बड़ी मां से  बातचीत बंद है। नाराजगी में मौका देखकर  धारदार टांगिया से सिर और गले पर वार कर हत्या किया है।
पुलिस ने विधिवत कार्रवाई के बाद हत्या के आरोपी खुरदुर निवासी सौखी नवरंग  को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

Back to top button