फर्जी सेना आईडी से पुलिस को भरमाने निकले तस्कर…दोनों सलाखों के पीछे….21 किलो गांजा जब्त

बिलासपुर…वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रविवार को उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास दबिश देकर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 21 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा, फर्जी सेना का आईडी कार्ड, और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम रूपेश सिंह निवासी प्रयागराज और विनोद कुमार सिंह निवासी प्रतापगढ़ हैं।
फर्जी सेना आईडी से पुलिस को गुमराह
कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। रूपेश सिंह ने खुद को भारतीय सेना का जवान बताते हुए एक पहचान पत्र पेश किया। पुलिस की सतर्कता और पूछताछ में यह आईडी फर्जी साबित हुई। जांच में पता चला कि आरोपी ने इस फर्जी पहचान पत्र से ट्रेन टिकट भी बनवाया था।
एनडीपीएस एक्ट और कूट रचना
गांजा बरामदगी के साथ पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। फर्जी आईडी के उपयोग पर बीएनएस की कूट रचना से संबंधित धाराएं भी जोड़ी गई हैं।
नेटवर्क पर कसी जा रही है शिकंजा
एसीसीयू. और थाना सिविल लाइन पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया और किसे सप्लाई होना था। पुलिस ने कहा कि यह अंतरराज्यीय तस्करी सिंडिकेट है और इसके अन्य सदस्यों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी।
एसएसपी ने टीम को सराहा
कार्रवाई की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने प्रशंसा की है। टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस “जीरो टॉलरेंस” नीति पर काम कर रही है।