Big news

आयुष्मान कार्ड की धीमी प्रगति…नाराज हुए कलेक्टर… स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण…

बिलासपुर….कलेक्टर संजय अग्रवाल ने गुरुवार को मस्तुरी ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने आयुष्मान कार्ड निर्माण में हो रही धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकारा. शत-प्रतिशत कार्ड निर्माण का अभियान चलाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना के लाभ से वंचित न रहे। मस्तुरी ब्लॉक में 3 लाख 98 हजार 376 कार्ड बनाए जाने थे,.. अब तक केवल 2 लाख 81 हजार 268 कार्ड ही बने हैं। उन्होंने व्यय वंदन कार्डों को भी प्राथमिकता से जारी करने की बात कही।

मौसमी बीमारियों पर अलर्ट 

बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू, मलेरिया और जलजनित रोगों को लेकर सतर्क रहने और समय पर रोकथाम उपाय अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में “पोठ लईका” अभियान के तहत बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें हर शुक्रवार आंगनबाड़ी केंद्रों में पालक चौपाल आयोजित की जाएगी।

उन्होंने गर्भवती महिलाओं की देखरेख, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, और एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने की भी हिदायत दी। अधिकारियों को फील्ड विजिट करने और जमीनी स्थिति की रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए गए।

सीपत तहसील कार्यालय का निरीक्षण

कलेक्टर  अग्रवाल ने सीपत तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने विभिन्न शाखाओं में जाकर राजस्व अभिलेखों की स्थिति, कर्मचारियों की उपस्थिति और सेवा वितरण की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने मौके पर आए पक्षकारों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और तहसीलदार को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने तहसील परिसर में पौधरोपण और नई तहसील भवन निर्माण का निरीक्षण किया..निर्माण एजेंसी को निर्धारित समय और गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए..

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के निर्देश

कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया, जहां हर महीने औसतन 60-70 प्रसव और 100 से अधिक ओपीडी होती हैं। उन्होंने मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा सुनिश्चित करने की बात दोहराई और स्वास्थ्य कर्मियों को सभी मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, सहायक कलेक्टर श्री अरविंथ कुमारन डी, एसडीएम प्रवेश पैकरा, सीएमएचओ डॉ. शुभा गढ़ेवाल, डीपीएम प्यूली मजुमदार सहित मस्तुरी ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button