Sports

Eng Vs Ind-बुमराह पर सवाल उठाने वालों को ‘सिराज’ का करारा जवाब! इंग्लैंड में बरपाया कहर, रचा इतिहास

Eng Vs Ind/ भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं था, तो कई सवाल खड़े हो गए थे।

लेकिन ‘डीएसपी’ मोहम्मद सिराज ने अपनी आग उगलती गेंदों से न सिर्फ इन सभी सवालों का जवाब दिया, बल्कि ऐसा कहर बरपाया कि इंग्लैंड की टीम तहस-नहस हो गई। सिराज ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके और भारत को पहली पारी में 180 रनों की विशाल बढ़त दिला दी।

सिराज ने इस मैच में शुरू से ही अपनी लय पकड़ ली थी। खेल के दूसरे दिन जैक क्रॉली को पवेलियन भेजने के बाद, तीसरे दिन उन्होंने अपने पहले ही ओवर में लगातार दो गेंदों पर जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गजों को आउट कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी।

जब हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की 303 रनों की साझेदारी भारत के लिए सिरदर्द बन गई थी, तब कप्तान ने एक बार फिर सिराज पर भरोसा जताया। नई गेंद हाथ में आते ही ‘मिया मैजिक’ फिर चला और सिराज ने एक के बाद एक विकेटों की झड़ी लगाकर इंग्लैंड की पारी को 407 रनों पर समेट दिया। उनकी गेंदबाजी इतनी घातक थी कि इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके।

सिराज ने 19.3 ओवर में महज 70 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए।

यह प्रदर्शन मोहम्मद सिराज के लिए कई मायनों में खास है। यह इंग्लैंड की धरती पर उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

इससे पहले वह लॉर्ड्स, ओवल और एजबेस्टन में 4 विकेट ले चुके थे, लेकिन एक पारी में 6 विकेट लेने का कारनामा उन्होंने पहली बार किया है। इस प्रदर्शन के साथ ही इंग्लैंड में खेले 8 मैचों में उनके नाम 31 विकेट हो गए हैं।

सिराज के इस यादगार स्पेल ने न केवल बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी, बल्कि टीम इंडिया को इस टेस्ट मैच में ड्राइवर सीट पर ला खड़ा किया है।

Back to top button