Bilaspur

“शक्ति प्रदर्शन: हाईकोर्ट निर्देश पर पुलिस का ताबड़तोड़ अभियान… 12 आरोपी गिरफ्तार.. सिखाया कानून का पाठ

बिलासपुर… शहर में बढ़ती धारदार हथियारों से दहशत फैलाने वाली घटनाओं ने आम नागरिकों का जीना मुश्किल कर दिया है। अपराधियों की इस हरकत ने न केवल पुलिस-प्रशासन को सतर्क किया, बल्कि हाईकोर्ट ने भी स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह  के मार्गदर्शन में बिलासपुर पुलिस ने – तोरवा, रतनपुर, कोटा और सिटी कोतवाली – में विशेष अभियान चलाकर कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। तोरवा से 2 आर्म्स एक्ट और 5 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रतनपुर पुलिस ने अभियान के दौरान एक ,कोटा पुलिस ने दो और सिटी कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को हथियार के साथ हिरासत में लिया है।

तोरवा: रेलवे स्टेशन पर दहशत फैलाते दो गिरफ्तार

दुर्गा पुलिस ने रवि करिहार  और राहुल पासी  को रेलवे स्टेशन गेट नंबर 3 और साइकिल स्टैंड के पास तलवार और चाकू के साथ दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है।

साथ ही, पेट्रोलिंग के दौरान उत्पात मचाने वाले पांच अन्य असामाजिक तत्व विकास पासी, अजय नायक, कमल श्रीवास, यशवंत सिंह और गोपाल यादव को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है।

रतनपुर: घर में हिंसा की धमकी देने वाला पकड़ाया

रतनपुर पुलिस ने गणेश राम धीवर  को उसके घर पर तलवार, गंडाशा और तब्बल के साथ पकड़ा है। कार्रवाई कर पुलिस ने बड़ी घटना को टालने का सफल प्रयास किया। आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

कोटा: रात में हथियार लेकर घूमते दो आरोपी दबोचे

मध्यरात्रि को कोटा पुलिस ने मुकेश मेरे और अजय बंजारे (34) को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा। दोनों के पास से 2 नग धारदार चाकू बरामद हुए। दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

सिटी कोतवाली: चाकू लहराते पकड़ाये तीन आरोपी 

सिटी कोतवाली पुलिस ने कमलेश साहू , दुर्गेश उर्फ प्रिंस यादव  और सत्यराज बक्सरे  को पकड़कर 3 नग धारदार चाकू जब्त किए है। सभी कौ आर्म्स एक्ट की तोहार जेल दाखिल कराया गया है ।

एसएसपी राजनेश सिंह का संदेश

“बिलासपुर पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। असामाजिक तत्व और चाकूबाज किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। आम नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि किसी भी संदेही या असामाजिक तत्व की भनक लगे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।”

हाईकोर्ट का फरमान और प्रशासन की सक्रियता

हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणियों और एसएसपी की सक्रिय निगरानी, पुलिस की अति सक्रियता से अपराधियों में हलचल मच गई है । पुलिस कप्तान ने दो टूक संदेश दिया है कि कानून से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा। कठोर से कठोर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जेल दाखिल कराया जाएगा ।

Back to top button