india

शक ने बनाया हैवान: दोस्तों के साथ पति ने किया गैंगरेप, हत्या के बाद बीबी को नदी में फेंका”

सूरत… शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने शक के चलते अपनी पत्नी को दरिंदगी की हदें पार करते हुए शिकार बना डाला।
आरोप है कि जेल से छूटकर घर आए पति ने न केवल अपनी पत्नी को निर्दयता से पीटा, बल्कि अपने दोस्तों के साथ गैंगरेप जैसी जघन्य वारदात को भी अंजाम दिया। यही नहीं, हत्या की नीयत से महिला को रस्सियों से बांधकर तापी नदी में फेंकने की कोशिश भी की गई।

रूह कंपा देने वाली सच्चाई

घटना सूरत के कापोद्रा थाना क्षेत्र की है।
मुख्य आरोपी गणेश राजपूत पर पहले से ही 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जेल से हाल ही में छूटकर आया गणेश, अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक करता था। इसी संदेह में उसने पूर्व नियोजित साजिश के तहत अपनी पत्नी को गंभीर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी।

पीट-पीटकर  किया धमरा 

रात करीब 9 बजे गणेश ने डंडे और हथौड़े से अपनी पत्नी की निर्दयता से पिटाई की

सुबह: गैंगरेप की वारदात

सुबह 6 बजे गणेश और उसका दोस्त महेश, महिला को जबरन उठाकर दीनदयाल नगर के एक कमरे में ले गए। वहां दोनों ने बारी-बारी से महिला के साथ बलात्कार किया।

सिंर पर पाइप से हमला, नदी में फेंकने की कोशिश

बलात्कार के बाद महिला के सिर पर पाइप से वार कर उसे अधमरा कर दिया गया।
इसके बाद दो और साथी—काच्यो उर्फ विजय राठौड़ और अप्पा वाघमारे—को बुलाकर चारों ने मिलकर महिला को एक ऑटो में बैठाया, फिर उसे तापी नदी के किनारे ले जाकर रस्सियों से बांधकर फेंकने का प्रयास किया।

महिला की हिम्मत ने बचाई जान

घायल हालत में भी महिला ने किसी तरह खुद को बचाया और सीधे कापोद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचकर पूरी घटना बयान की।महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने रेप, हत्या की कोशिश और साजिश की धाराओं में FIR दर्ज की।

पुलिस की तत्परता से: चारों आरोपी गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए कापोद्रा पुलिस ने निगरानी टीम और विशेष दलों का गठन किया।
महज कुछ ही घंटों में सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।सूरत के डीसीपी आलोक कुमार ने मीडिया को मामले की जानकारी दी और आश्वस्त किया कि सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


⚖️

Back to top button