ChhattisgarhBilaspur

CG NEWS:बी.एड. विभागीय प्रशिक्षण के लिए चयन सूची ज़ारी

CG NEWS;बिलासपुर। उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में सत्र 2025 – 27 में  बी.एड. ( द्विवर्षीय  )  विभागीय प्रशिक्षण करने हेतु शिक्षा विभाग ई  एवं टी संवर्ग तथा पंचायत विभाग से व्याख्याता / प्रधान पाठक / शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए अंतरिम चयन सूची जारी कर दी गई है ।  इस सूची से संबंधित दावा आपत्ति 11 जून तक मूल दस्तावेज सहित प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

Back to top button