Big news

School timing change: 43 डिग्री के पार पारा, स्कूलों का टाइम बदला, इन जिलों में लू से बढ़ा खतरा

School timing change।उत्तर भारत इस समय जबरदस्त गर्मी की चपेट में है और मध्य प्रदेश में हालात बेहद चिंताजनक हो चुके हैं। प्रदेश में पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।

तेज धूप और गर्म हवाओं ने जनजीवन पर असर डालना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने राज्य के 30 जिलों में लू को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

भोपाल, ग्वालियर, शिवपुरी और रतलाम जैसे शहरों में गर्मी से बच्चों की सेहत पर असर न पड़े, इसलिए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। भोपाल में अब कक्षा आठवीं तक के स्कूल दोपहर 12 बजे के बाद नहीं लगेंगे।

शिवपुरी में सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित होंगे। रतलाम में स्कूलों का समय सुबह 7:00 से दोपहर 12:00 तक कर दिया गया है, वहीं ग्वालियर में भी सभी कक्षाएं दोपहर 12:00 बजे तक ही चलाई जाएंगी।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है। अशोकनगर, गुना, रतलाम, मंदसौर और नीमच में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

जबकि ग्वालियर, पन्ना, सतना, सागर, दमोह, जबलपुर, श्योपुर, शिवपुरी, उज्जैन, आगर-मालवा, रायसेन, नर्मदापुरम, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, राजगढ़, मंडला, सिवनी, विदिशा, मुरैना, भिंड, टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर में येलो अलर्ट जारी हुआ है।

तेज गर्मी के चलते लोगों को लू और हीट स्ट्रोक से बचने के लिए खास सावधानी बरतने की जरूरत है। डॉक्टरों ने भी सलाह दी है कि जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें, भरपूर पानी पिएं और धूप में सीधा संपर्क टालें।

Back to top button