School summer vacation: गर्मी की छुट्टियों में भी खुलेंगे स्कूल, कमजोर छात्रों को फिर से पढ़ाकर लेनी होगी परीक्षा

School summer vacation।बिलासपुर।राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की गर्मियों की छुट्टियों पर ग्रहण लगता दिख रहा है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि दोबारा परीक्षा लेने से पहले शिक्षकों को गर्मियों की छुट्टियों में कक्षाएं लेनी होंगी। इससे शिक्षकों का डेढ़ माह का पारंपरिक ग्रीष्मकालीन अवकाश अब सीमित हो जाएगा।
इस निर्णय के पीछे मुख्य कारण पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षाओं में असफल हुए छात्रों को पूरक शिक्षा देना है।
विभाग ने निर्देश दिए हैं कि इन छात्रों के लिए गर्मियों की छुट्टियों में विशेष कक्षाएं संचालित की जाएं, जिससे उनकी दो माह के भीतर पुनः परीक्षा कराई जा सके। यदि छात्र अगली कक्षा में प्रमोट हो जाते हैं, तो उन्हें पुरानी कक्षा में पढ़ाना पड़ेगा, जिससे शिक्षण व्यवस्था बाधित हो सकती है।
जिला शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल गर्मियों में भी खुले रहेंगे और शिक्षकों को बच्चों को दोबारा परीक्षा की तैयारी करानी होगी। इसके लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है।
बीईओ अनिल तिवारी ने बताया कि बोर्ड के परिणाम के आधार पर जिन छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा, उन्हें गर्मियों में विशेष तैयारी के लिए स्कूल बुलाया जाएगा। दोबारा परीक्षा के बाद पास हुए छात्रों को ही प्रमोट किया जाएगा।
Education News: पांचवीं-आठवीं में फेल का सिस्टम खत्म,पूरक की पात्रता