ChhattisgarhEducation

School news : स्वामी आत्मानंद स्कूलों के संविदा शिक्षक मैदान में, मांगें पूरी न हुई तो 1 अगस्त से राजधानी में अनिश्चितकालीन धरना

School news : छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों और कर्मचारियों ने रविवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में सरकार को चेतावनी दे दी है।

रायपुर समेत प्रदेशभर में यह विरोध प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में संविदा शिक्षक-कर्मचारी शामिल हुए, जिन्होंने वेतनमान निर्धारण, नियमितीकरण और शिक्षा विभाग में समावेशन की पुरजोर मांग उठाई।

संघ का यह प्रदर्शन संरक्षक तापस रॉय, प्रदेश अध्यक्ष दुर्योधन यादव के मार्गदर्शन में और रायपुर संभाग अध्यक्ष संजीव कुमार ध्रुव के नेतृत्व में किया गया।

जिला रायपुर की कमान जिला अध्यक्ष पायल कश्यप ने संभाली। संघ ने स्पष्ट किया कि वर्षों से सेवा दे रहे इन शिक्षकों को उचित वेतनमान और सेवा सुरक्षा नहीं मिल रही, जिससे उनका मनोबल प्रभावित हो रहा है।

संघ का कहना है कि संविदा पर कार्यरत शिक्षक प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें अस्थायी और असुरक्षित स्थिति में कार्य करना पड़ रहा है।

संघ ने यह भी बताया कि पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सार्वजनिक रूप से संविदा शिक्षकों की मांगों को जायज बताया था और शिक्षा विभाग में समावेशन को उचित करार दिया था।

इसी आधार पर संघ ने मांग की है कि सभी संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारियों को शिक्षा विभाग में समाहित कर नियमित किया जाए, जिससे उन्हें न केवल सेवा सुरक्षा मिले बल्कि वे निश्चिंत होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।

संविधानिक अधिकारों की रक्षा और स्थायित्व की मांग करते हुए संघ ने सरकार को यह चेतावनी भी दी है कि यदि समय रहते कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो आगामी 1 अगस्त से राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इसमें प्रदेशभर के सभी स्वामी आत्मानंद स्कूलों से शिक्षक-कर्मचारी भाग लेंगे।

इस सांकेतिक धरने में संजीव कुमार ध्रुव (प्रदेश उपाध्यक्ष), एस. के. यदु (प्रदेश मीडिया प्रभारी), आकाश विश्वास (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य), चमन लाल देवांग (रायपुर संभाग उपाध्यक्ष), मनोज शर्मा (जिला उपाध्यक्ष) सहित बड़ी संख्या में जिलेभर से शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button