सरकंडा पुलिस का प्रहार : हथियार लहराने और चाकू मारने वाला गिरफ्तार, एक फरार
चाकूबाजी में फरार तीसरे आरोपी की तलाश

बिलासपुर,.. सरकंडा पुलिस ने दो अलग-अलग अपराध में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद जेल दाखिल कराया है । चाकू बाजी और मारपीट घटना में शामिल फरार दूसरे आरोपी को पुलिस लगातार तलाश कर रही है।
चाकू लहराकर डराने वाला गिरफ्तार
सरकंडा पुलिस ने एक युवक को सार्वजनिक स्थल पर धारदार चाकू लहराते हुए लोगों को डराने धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी गणेश चौक, चिंगराजपारा में हथियार लहराकर अशांति फैला रहा था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रितेश को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 935/2025 दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है..
युवक पर जानलेवा हमला
5 जुलाई की शाम करीब 5 बजे अशोक नगर चौक के पास योगेश साहू नामक युवक पर दो युवकों ने शराब पीने के लिए पैसे नही देने पर चाकू और चूड़ा से हमला कर दिया।
गाली और चाकू से हमला
पुलिस के अनुसार पैसा नहीं देने पर दोनों ने पहले गाली-गलौच किया, फिर आरोपी तुषार ने चाकू से योगेश पर हमला कर दिया.. जिससे पीड़ित का बायां हाथ घायल हो गया,..इसी दौरान वहीं रेहान ने सिर पर चूड़ा से वार किया। घायल युवक को परिजनों ने 112 की मदद से सिम्स अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने प्रार्थी राज कुमार साहू की रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1), 3(5) BNS, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 933/2025 दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की।
फरार की तलाश
रेहान खान को पुलिस ने बंधवापारा में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, है. घटना में प्रयुक्त चूड़ा भी बरामद कर लिया गया है।हालांकि, उसका साथी तुषार उर्फ पप्पू अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी हैं.