Chhattisgarh

कमरा बन्द…पत्नी ने पति को बनाया बंधक… फिर करंट लगाकर उतारा मौत के घाट… इस बात से थी नाराज

बलरामपुर।( पृथ्वी लाल केशरी)..जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम अधौरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने घरेलू विवाद के चलते अपने ही पति की हत्या कर दी। मामला उस समय भयावह हो गया जब पति-पत्नी के बीच चल रही कहासुनी करंट से हत्या में बदल गई

घटना 30 जुलाई की तड़के 3 बजे के आसपास की है,। जब पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि अधौरा गांव में एक घर के भीतर पति-पत्नी के बीच ज़ोरदार विवाद हो रहा है। सूचना पर पहुँची पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पाया कि घर अंदर से बंद है ।और भीतर से मनोज गुप्ता की चीख़ने की आवाज़ें आ रही हैं।, थोड़ी ही देर में अचानक शांत हो गईं।

पुलिस ने दरवाज़ा खुलवाने की कोशिश की, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। अंततः जब दरवाज़ा तोड़ने की कोशिश की गई, पत्नी पार्वती गुप्ता दरवाज़ा खोलते ही बेहोश हो गईं

पुलिस ने जब घर के अंदर प्रवेश किया, तो  मनोज गुप्ता को जमीन पर अचेत अवस्था में पाया गया। उसके हाथ-पैर बँधे हुए हैं। दोनों को तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने मनोज गुप्ता को मृत घोषित कर दिया।

 जांच से हत्या की परतें खोली

बलरामपुर थाना में मर्ग यम किया गया। क्रमांक 46/2025  धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया।

जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी मृतक मनोज गुप्ता ने अपनी पहली पत्नी पार्वती गुप्ता के अलावा बलरामपुर शहर में दूसरी पत्नी को किराए के मकान में रख रखा था। इस बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका था।

पार्वती गुप्ता ने अपने पति के खिलाफ पहले भी मारपीट और प्रताड़ना के आरोप में मामला दर्ज करवाया था,। और महिला आयोग में भी शिकायत दी थी। 29 और 30 जुलाई की रात एक बार फिर दोनों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान मनोज गुप्ता ने गुस्से में आकर कहा – बांध कर रख लो मुझे”, और पार्वती ने सचमुच  मनोज गुप्ता के हाथ पैर को बांध दिए।

पुलिस के अनुसार जांच पड़ताल के दौरान यह भी जानकारी मिली कि अभी तक मनोज की पत्नी, पार्वती गुप्ता मन ही मन अत्यधिक नाराज़ और आक्रोशित थीं। अपने गुस्से पर काबू न रख सकीं। और घर में रखे एक्सटेंशन वायर से पति को करंट देना शुरू कर दिया। जिससे मनोज गुप्ता की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई

पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से विवेचना कर आरोपी पार्वती गुप्ता  निवासी ग्राम बरदर को हत्या के आरोप में गिरफ़्तार किया। पर्याप्त सबूत मिलने पर  पार्वती गुप्ता को 31 जुलाई को न्यायालय में पेश किया गया न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया

बलरामपुर पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए साक्ष्य संकलन, बयानों और परिस्थितियों के आधार पर निर्दोष की मृत्यु और आरोपी की मानसिक दशा के बीच संतुलित जांच करते हुए निष्कर्ष तक पहुँचने का दावा किया है

Back to top button