Rajasthan Weather-18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, गलियों से लेकर दुकानों तक पानी

Rajasthan Weather-राजस्थान के कई जिलों में मानसून ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटों में हुई तेज बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।
मौसम विभाग ने आगामी 8 जुलाई तक कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं सीकर में हालात सबसे अधिक बिगड़ते नजर आए हैं।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, सिरोही, सीकर, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर जिलों में 8 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही कोटा, भरतपुर, अजमेर और जयपुर में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है।Rajasthan Weather
सीकर में दुकानों में घुसा पानी, सड़कें बनी तालाब
सीकर जिले में शुक्रवार शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया। लोसल, धोद और श्रीमाधोपुर जैसे क्षेत्रों में देर रात तक बारिश होती रही। लोसल कस्बे में 68 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे कई दुकानें जलमग्न हो गईं और सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही ठप पड़ गई।Rajasthan Weather
यातायात और व्यापार पर असर
भारी बारिश के चलते बाजारों, गलियों और मुख्य सड़कों पर पानी भर गया, जिससे व्यापारिक गतिविधियां भी बाधित रहीं। कई इलाकों में जलभराव के कारण स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ी।
प्रशासन अलर्ट मोड पर
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी तेज बारिश की चेतावनी दी है। इसके मद्देनज़र स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने और राहत व्यवस्था तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।Rajasthan Weather