BilaspurChhattisgarh

नगर पालिका में गूंजा सवाल – सीएमओ हटेंगे कब?. प्रदर्शनकारियों ने लगाया 6 प्रतिशत कमीशन खोरी का आरोप… कहा नहिं संभल रहा रतनपुर

रतनपुर। नगर पालिका परिषद रतनपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी खेल कुमार पटेल पर भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और मनमानी के गंभीर आरोपों को लेकर स्थानीय कांग्रेस नेताओं और संगठन ने मोर्चा खोल दिया है। पिछले दिनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की, इस दौरान सीएमओ और कांग्रेस नेताओं के बीच तू-तू, मैं-मैं की स्थिति बन गई।

कमीशनखोरी के आरोपों से गूंजा नगर

कांग्रेस नेता शीतल जायसवाल ने आरोप लगाया कि सीएमओ पटेल हर काम पर 6 प्रतिशत कमीशन की मांग करते हैं। विकास कार्यों के टेंडर और वर्क ऑर्डर बिना कमीशन दिए जारी नहीं किए जाते। यही नहीं, कई महीनों से नगर में छोटे-बड़े कार्य रुके पड़े हैं, जिससे आमजन त्रस्त हैं।

नेताओं का कहना है कि पटेल सत्ता पक्ष के इशारे पर काम करते हैं और विधायक अटल श्रीवास्तव की छवि धूमिल करने की साजिश में भी शामिल हैं।

नवरात्रि में पोस्टर विवाद ने भड़काया माहौल

इस बीच नवरात्रि पर्व पर विवाद और बढ़ गया। शीतल जायसवाल ने जानकारी दी कि सीएमओ ने आदेश जारी कर न केवल विधायक अटल श्रीवास्तव के बधाई पोस्टरों को हटवाया, बल्कि माता महामाया के धार्मिक पोस्टरों को भी निकालकर कचरा गाड़ी में फेंकने का प्रयास किया। इससे स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश भड़क उठा। विरोध-प्रदर्शन के बाद कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

तालाबों और सफाई व्यवस्था की अनदेखी

शिकायत पत्र में शीतल ने यह भी आरोप लगाया गया है कि नगर के प्रमुख तालाबों की मरम्मत और सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप है। नगर में पेयजल और नाली व्यवस्था चरमराई हुई है, लेकिन सीएमओ इस ओर ध्यान नहीं देते। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि बुनियादी समस्याओं की अनदेखी करते हुए सीएमओ केवल कमीशनखोरी पर फोकस कर रहे हैं।

ज्ञापन सौंपा, आंदोलन की चेतावनी

प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेता और स्थानीय लोगों ने शीतल की अगुआई में। माता महामाया मंदिर में दर्शन कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें साफ कहा गया है कि सीएमओ खेल कुमार पटेल को तत्काल रतनपुर से हटाया जाए, अन्यथा उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।

शिकायत में लगे ये आरोप

भूपेश बघेल को सौंपे गए पत्र में सीएमओ पटेल पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शिकायत में कहा गया है कि पटेल भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी में लिप्त हैं। कांग्रेस। जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करते हुए मनमानी कर रहे हैं। विकास कार्यों के टेंडर और वर्क ऑर्डर को जानबूझकर रोका जा रहा है। सत्ता पक्ष से मिलीभगत कर विधायक की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इतना ही नहीं, माता महामाया के पोस्टर तक हटवा दिए गए। नगर के तालाबों की मरम्मत और सफाई व्यवस्था की भी पूरी तरह अनदेखी की जा रही है।

कार्रवाई की मांग

शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि सीएमओ पटेल को तुरंत रतनपुर से हटाकर उच्चस्तरीय जांच की जाए। शिकायत पत्र की प्रतिलिपि कलेक्टर बिलासपुर, विधायक अटल श्रीवास्तव , एसडीएम कोटा और तहसीलदार रतनपुर को भी भेजी गई है।

Back to top button
close