Big news
पीडब्लूडी मंत्री की गंभीर चेतावनी….धरातल पर रहें..और काम कर के दिखाएं….फील्ड पहुंचकर करूंगा गुणवत्ता की जांच
वित्तीय वर्ष में निकायों पर नोट की बारिश...उपमुख्यमंत्री ने बताया सच

बिलासपुर—उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने शुक्रवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा की। राजधानी रायपुर स्थित नवीन विश्राम भवन में आयोजित बैठक में प्रदेशभर में चल रहे सड़क, पुल-पुलिया, भवन निर्माण और सड़क मरम्मत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग मंत्री ने विभाग के कार्यों में कसावट लाने के साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, समय-सीमा में काम पूरा करने और प्रभावी कार्य पद्धति अपनाने पर जोर दिया।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नए कार्यों के साथ ही सड़कों की मरम्मत की गुणवत्ता पर भी खास ध्यान देने को कहा। उन्होने कहा कि सड़के टिकाऊ हों और बार-बार मरम्मत की जरूरत न पड़े। अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता और सक्रियता से करने को कहा। उन्होने दुहराया कि किसी भी कार्य या कार्यालय के औचक निरीक्षण के लिए किसी भी दिन पहुंच सकते हैं। लोक निर्माण विभाग सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और प्रमुख अभियंता वी.के. भतपहरी समेत विभाग के सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और कार्यपालन अभियंता समीक्षा बैठक में मौजूद थे।
उप मुख्यमंत्री साव ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्यों की प्रगति की। हर सप्ताह समीक्षा करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड पर कड़ी नजर रखने को कहा। ठेकेदारों से निर्धारित समयावधि में सभी तरह के निर्माण कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिए।साव ने विभागीय अभियंताओं को कार्यों के बेहतर, शीघ्र और एवं परिणाममूलक क्रियान्वयन के लिए इंजीनियरिंग और प्रशासनिक कौशल का दक्षता से उपयोग करने के निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री साव ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों को गति देने के लिए अभी अनुकूल समय है। पिछले 14 महीने से विभाग में बहुत सकारात्मक माहौल में कार्य हो रहे हैं।न्होंने कार्यों की प्रगति पर कड़ी नजर रखने तथा किसी भी स्थिति में कार्यावधि बढ़ाने की स्थिति न बनें, इसका ध्यान रखने को कहा।
बैठक में बस्तर संभाग में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं/परियोजनाओं के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति की भी समीक्षा की। सुरक्षा बलों और निर्माण एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साव ने वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को नई नियुक्तियों और भर्ती प्रक्रिया की प्रगति की नियमित समीक्षा करते हुए तेजी लाने को कहा।
इन कार्यों की समीक्षा*
उप मुख्यमंत्री साव ने बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में शामिल कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति के लिए प्राथमिकता के निर्धारण के साथ ही 2024-25 के विभागीय बजट में शामिल कार्यों के प्राक्कलन की अद्यतन स्थिति तथा प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने खेल विभाग, नाबार्ड, ए.डी.बी. और सी.आर.आई.एफ. के कार्यों के साथ ही भूअर्जन, वन भूमि व्यपवर्तन, यूटिलिटी शिफ्टिंग एवं अन्य कारणों से बाधित कार्यों, पूर्व के वर्षों में सड़क, भवन एवं पुल के अपूर्ण कार्यों तथा पांच करोड़ रुपए से अधिक की लागत के सड़कों, भवनों एवं पुलों के महत्वपूर्ण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
सीएजी रिपोर्ट के अनुसार करें कार्रवाई
उप मुख्यमंत्री साव ने बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग से संचालित केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं के साथ ही नगरीय निकाय चुनाव में जारी घोषणा पत्र, निकायों के कामकाज तथा विधानसभा में दिए गए आश्वासनों पर विभागीय कार्यवाही की समीक्षा की। विभिन्न नगरीय निकायों में अपूर्ण और लंबित कार्यों पर नाराजगी जाहिर करते हुए इन कार्यों की पूर्णता की समय-सीमा तयकर एक्शन प्लान बनाकर निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साव ने अटल परिसरों के निर्माण की असंतोषजनक प्रगति पर भी नाराजगी व्यक्त की। विलंब करने वाले निकायों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। साव ने विधानसभा में प्रस्तुत सीएजी (CAG) रिपोर्ट और अनुशंसा के अनुसार यथोचित कार्यवाही करने को कहा।
नालंदा परिसर निर्माण को मिला बजट
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने बैठक में बताया कि राज्य के 15 शहरों में नालंदा परिसरों के निर्माण के लिए पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में 107 करोड़ 53 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्वच्छ और स्वस्थ छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए नगरीय निकायों में 15वें वित्त आयोग के तहत हर घर में कचरा बाल्टी मुहैया कराए जाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए अब तक 30 नगरीय निकायों के लिए 474 करोड़ 57 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। शहरी आवागमन को बेहतर बनाने स्थानीय सड़कों और फुटपाथों के निर्माण एवं स्थायी शहरी परिवहन के लिए एआई (AI) और आईओटी (IOT) का उपयोग कर स्मार्ट ट्रैफिक प्रबंधन के लिए आईटीएम (ITM) जैसी सुविधाओं के विस्तार पर भी बैठक में चर्चा की गई।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे