सेवा सहकारी समिति से चोरी: दो गिरफ्तार, 80 हजार की संपत्ति बरामद

बिलासपुर… सीपत पुलिस ने ग्राम सोंठी में रात्रि में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी गए कंप्यूटर, मॉनिटर, सीपीयू, 2 इनवर्टर और बैट्री समेत 80,000 रुपये मूल्य की संपत्ति भी पुलिस ने बरामद कर ली है। आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी प्रहलाद दास वैष्णव ने थाना सीपत में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम सोंठी की सेवा सहकारी समिति मर्यादित का खिड़की तोड़कर अज्ञात व्यक्ति समिति में रखी संपत्ति चुरा ले गए हैं।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सीपत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की और आरोपियों की पतासाजी शुरू की। पुलिस ने पहले चंदन उर्फ भोलू उर्फ बिसनथिया दास (32), निवासी सोंठी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने घटना अपने साथी किशन उर्फ रामू ठाकुर (28), निवासी सोंठी डीहपारा के साथ मिलकर करने की बात कबूल की।
आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई कंप्यूटर, मॉनिटर, सीपीयू, 2 इनवर्टर और बैट्री बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि ऐसे त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ता है और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा जा रहा है।