Bilaspur

पुलिस की बडी कार्रवाई …30 किलो गांजा.. दो महंगी कार  बरामद..चार तस्कर गिरफ्तार”

बिलासपुर…जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सकरी और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में 30 किलो गांजा, दो कार, तीन मोबाइल और 2.5 लाख नगदी जब्त की गई है। कार्रवाई में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।जिनमें दो छत्तीसगढ़ और दो उड़ीसा के निवासी हैं।

मुखबिर की सूचना पर रंगेहाथ धरपकड़

मामला थाना सकरी क्षेत्र के चोरभट्ठी खुर्द गांव का है।  पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कांति पाण्डेय और उसका पुत्र गिरीशचंद पाण्डेय भारी मात्रा में उड़ीसा से गांजा मंगाकर एक नीली बलेनो कार में रख रहे हैं। सूचना मिलते ही सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य और ACCU की टीम ने तत्काल दबिश दी । पुलिस ने दोनों को मौके पर गांजा के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

तस्करों से मिली कड़ी सुराग, उड़ीसा से जुड़े तार

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि गांजा उन्हें दीपक गण्डा और दिलेश्वर नायक, निवासी बरगढ़, उड़ीसा, से मिला।, जिन्हें 2.5 लाख रुपये की नकद राशि देकर वापस भेजा गया।  पुलिस ने तत्परता से घेराबंदी की और सफेद आर्टिगा कार में सवार दोनों उड़ीसी तस्करों को रास्ते में ही धर दबोचा।

बरामदगी और अनुमानित मूल्य

पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान: 30 किलो गांजा,दो कारें (बलेनो और आर्टिगा),तीन मोबाइल,2,50,000 नकद बरामद किया है। बरामद सामान की कुल कीमत करीब  21 लाख रुययो से अधिक है।

गिरफ्तार आरोपियो का नाम पता ठिकाना

कांति पाण्डेय उर्फ महाराजिन–निवासी चोरभट्ठी खुर्द गिरीशचंद पाण्डेय (30 वर्ष) – निवासी चोरभट्ठी खुर्द दीपक गण्डा (28 वर्ष) – निवासी बरगढ़, उड़ीसा  दिलेश्वर नायक (35 वर्ष) – निवासी बरगढ़, उड़ीसा

चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।आरोपीयो को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है।

टीम को सराहना

पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बड़ी कार्रवाई को लेकर पुलिस टीम की सराहना की है। उन्होंने सभी जवानों अधिकारियों को बधाई विधि है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य, एसीसीयू निरीक्षक अजहरुद्दीन खान, सउनि सुरेन्द्र तिवारी, आरक्षक पवन बंजारे, कृष्ण कुमार मार्को, मालती तिवारी देवमुन पुष्प, महादेव कुजूर  निखिल यादव की अहम भूमिका है

Back to top button