Bilaspur

बिना दस्तावेज चल रहा था मेडिकल स्टोर…कोनी क्षेत्र में पुलिस ने किया सील…संचालकों में हलचल..

बिलासपुर…शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “चेतना विरुद्ध नशा” अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस ने कोनी थाना क्षेत्र में मेडिकल दुकानों पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई की। बिना दस्तावेज संचालित पाए गए आरके मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है।

अवैध मेडिकल स्टोर्स पर शिकंजा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिलेभर में नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री तथा बिना लाइसेंस मेडिकल संचालन पर रोक लगाने के उद्देश्य से निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार के निर्देश में पुलिस ने थाना कोनी स्थित मेडिकल स्टोर्स में धावा बोला।

तीन मेडिकल स्टोर्स की जांच, एक सील

औषधि निरीक्षक नीलिमा साहू, राहुल तिवारी एवं उनकी टीम ने श्री गणेश मेडिकल स्टोर, श्रद्धा मेडिकल स्टोर और आरके मेडिकल स्टोर की जांच कारवाई को अंजाम दिया।

जाट पड़ताल के दौरान पुलिस टीम को गणेश मेडिकल स्टोर एवं श्रद्धा मेडिकल स्टो में कोई प्रतिबंधित दवाई नहीं मिली। सभी दवाइयों के बिल भी वैध पाए गए। दोनों को आवश्यक दिशा-निर्देश और चेतावनी दी गई। पुलिस टीम ने सेंदरी अस्पताल के सामने स्थित आरके मेडिकल स्टोर मैं ढाबा बोला इस दौरान दुकान संचालक अनुपस्थित था इसके कारण किसी प्रकार की जात पड़ताल नहीं हुई। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।

कोतवाली सीएसपी का सख्त संदेश

सीएसपी गगन कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि,

“शहर में नशे की लत को बढ़ावा देने वाले मेडिकल स्टोर्स को बख्शा नहीं जाएगा। जांच की कार्रवाई लगातार और तीव्र गति से की जाएगी।”

जानकारी देते चले की नशीली दवाओं के अड्डे बनते जा रहे मेडिकल स्टोर्स अब पुलिस के निशाने पर हैं। आम जनता की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के लिए कानून अब पूरी तरह सतर्क और सख्त है।

Back to top button