ऑपरेशन प्रहार:जंगल से गोदाम तक जुआरियों पर पुलिस का शिकंजा.. 13 गिरफ्तार..लाखों की जब्ती

बिलासपुर… अवैध जुआ-सट्टा कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के दौरान पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों – पचपेड़ी, बिल्हा एवं मस्तूरी में ताश के पत्तों पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,। 4 अन्य आरोपियों की पहचान कर प्रकरण में शामिल किया गया है। सभी मामलों में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल 52 पत्ती ताश, नगद समेत, 6 मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया गया है।
थाना पचपेड़ी – जंगल में लगा जुए का फड़
थाना पचपेड़ी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विद्याडीह टांगर क्षेत्र में दबिश को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके पर पाया कि जुआरी 52 पत्ती ताश पर रुपए और मोटरसाइकिल की बाजी लगा रहे है। कार्रवाई के दौरान पुलिस को देखते ही कर जारी भागने में कामयाब रहे । जबकि पांच आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली ।
इस दौरान पुलिस ने मौके से नगद के अलावा 52 पत्ती 6 मोटरसाइकिल बरामद किया। बरामद मोटरसाइकिल की कीमत करीब 3 लख रुपए से अधिक है।
जब्त सामग्री:
जुआ खेलने वाले गिरफ्तार जारी का नाम तीज राम सांडे,गुलशन बघेल,जगबंधु पटेल,उत्तम सिंह ठाकुर,अजय थवाईत है । सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी श्रवण कुमार व उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।
बिल्हा– एफसीआई गोदाम में जुए की फड़
बिल्हा पुलिस को जानकारी मिली कि ग्राम निपनिया स्थित एफसीआई गोदाम के पास कुछ लोग खुलेआम जुआ खेल रहे हैं। टीम ने मौके पर दबिश देकर 4 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने मौके से नगद समेत 52 पत्ती तीन मोबाइल फोन बरामद किया।
इस दौरान पुलिस ने जुआ खेलते जुआरी संत कुमार बारमते, शिवा पटेल,दिलीप गोस्वामी,होरिल महिलांगे को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।
ऑपरेशन प्रहार” से अपराधियों में हड़कंप
बिलासपुर पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाइयों से अवैध गतिविधियों में लिप्त तत्वों में हड़कंप है। महज एक महीने में थाना बिल्हा क्षेत्र में ही 4 मामलों में 19 जुआरियों पर अब तक कार्रवाई हो चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने स्पष्ट किया है कि जिले को जुआ, सट्टा और अन्य अवैध कार्यों से मुक्त करने हेतु “प्रहार” अभियान को तेज किया जाएगा।