BilaspurChhattisgarh

ऑपरेशन प्रहार; जुआरियों की महफिल में पहुंच गई पुलिस..5 आरोपी सलाखों के पीछे

बिलासपुर…. अवैध जुए के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने एक रेड कार्रवाई करते हुए पांच जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से ताश की 52 पत्तियों की गड्डी और नकद जब्त किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक  राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

 पेड़ के नीचे जुआरियों की महफिल

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कतियापारा इलाके के पीपल पेड़ के नीचे स्ट्रीट लाइट के पास दबिश दी..मौके पर कुछ लोग ताश के पत्तों से रुपए-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते पकड़े गए। पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर पांच आरोपियों को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

गिरफ्तार आरोपियों का नाम अखबर खान ,दीपक कुशवाहा, निवासी मधुबन रोड, अतर सिंह कुशवाहा निवासी दुर्गा बाड़ा,दिनू भोई निवासी साईं मंदिर के पास, कतियापारा और दिलीप निर्मलकर निवासी साईं मंदिर के पास है।

सभी के खिलाफ विरुद्ध  धारा 3(2),छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी किया गया।

 इन अधिकारियों का विशेष प्रयास

थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सहायक उप निरीक्षक भोलेनाथ तिवारी, आरक्षक अमित सिंह, राधा रमण पटेल, रत्नाकर सिंह एवं उपेन्द्र सिंह का कार्रवाई में विशेष योगदान रहा।

Back to top button