Big news

जुआ की महफिल में पहुंच गयी पुलिस…कुछ भागे लेकिन 12 खिलाड़ी गिरफ्तार…मोटर सायकल,मोबाइल और नगद बरामद

घने जंगल में जुआ की महफिल..पुलिस ने मारा छापा

बिलासपुर—बेललगना कोटी पुलिस टीम ने बेलगहना के जंगल में जुआ खेलने वालों के ठिकाे पर धावा बोला। पुलिस को देखते ही कुछ खिलाड़ी भागने में कामयाब तो रहे…लेकिन एक दर्जन से अधिक खिलाड़ी हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस के अनुसार मामले में लगातार शिकायत मिल रही थी कि जंगल में जुआ का खेल चल रहा है। पुख्ता जानकारी के बाद टीम ने घेराबन्दी कर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान 12 जुआ खिलाड़ियों को गिरफ्तार भी किया। इस दौरान नगदी समेत मंहगी मोबाइल और वाहन बरामद किया गया है।
 अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि कोटा थाना प्रभारी IPS सुमित धोत्रे की अगुवाई में पुलिस टीम ने जुआरियों के खिलाफ घने जंगल में धावा बोला। इसके पहले मुखबीर लगातार जानकारी मिल रही थी कि ग्राम नवाडीह और सिलपहरी के सिरहा जंगल में जुआरी हार जीत पर भाग्य आजमा रहे हैं। पुख्ता होने के बाद टीम ने पुलिस टीम ने धावा बोला।जुआ खेलते एक दर्जन से अधिक खिलाड़ियों को धर दबोचा। यद्यपि इस दौरान कुछ लोग भागने में कामयाब रहे।  पुलिस टीम ने नगद समेत 8 कीमती मोबाइल और पांच मोटरसायकल बरामद किया है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
गिरफ्तार जुआ खिलाड़ियों का नाम
1) मो.इब्राहीम उ्फ सोनू पिता मो, साकिर उम्र 30 वर्ष साकिन कृष्णनगर वेलगहना चौकी वेलगहना जिला विलासपुर
2-संदीप उर्फ चिंटू प्रजापति पिता जगउराम प्रजापति उम्र 40 वर्ष साकिन डिपरापारा बेलगहना चौकी बेलगहना
3)बलराम सिंह पिता ईश्वर सिंह कंवर उम्र 32 वर्ष साकिन सिलहपरी चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर
4) तारन दिलहरे पिता मानसिंह दिलहरे उम्र 28 वर्ष साकिन इंदिराआवास करहीकछार चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर
5)  परमानंद दास मानिकपुरी पिता गजानंद दास मानिकपुरी उग्र 29 वर्ष साकिन केन्दाडांड चौकी बेलगहना जिला विलासपुर,
6)प्रदीप प्रजापति उर्फ पिन्टू पिता जगउराम प्रजापति उम्र 42 वर्ष साकिन डिपरापारा बेलगहना चौकी बेलगहना
7) सुरेन्द्र कुमार उरेती पिता उरईसिंह उरेती उ्र 30 वर्ष साकिन बरभाठा भेलवाटीकरी चौकी बेलगहना
8) संतोष जैन पिता शिवप्रसाद जैन उम्र 45 वर्ष साकिन नवाडीह सिलपहरी चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर
9) मनीष कुमार कुर्रे पिता राधेलाल कुर्रे उम्र 30 वर्ष साकिन करहीकछार चौकी बेलगहना जिला विलासपुर
10) रितेश पटेल उर्फ राजू पिता कलितराम पटेल उम्र 25 वर्ष साकिन करहीकछार चौकी बेलगहना जिला विलासपुर
11) अंसार अंसारी पिता मो निसार उम्र 34 वर्ष निवासी पंडरापथरा,
12) राजू पटेल पिता सुखीराम पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी कोनचरा।

Back to top button
close