Big newsBilaspurChhattisgarh
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई….रेत माफियों में दहशत…रेत से भरे 20 ट्रैक्टर के साथ दो हाइवा बरामद…22 के खिलाफ अपराध दर्ज
रेत माफियों के खिलाफ कार्रवाई..22 के खिलाफ अपराध दर्ज

बिलासपुर—कोटा पुलिस ने रेत माफियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर बीस से अधिक रेत से भरे ट्रैक्टर के अलावा दो हाइवा बरामद किया है। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई को रेत माफियों में जमकर हड़कम्प है। कोटा थाना प्रभारी आईपीएस सुमित कुमार ने बताया कि 8 मार्च से अब तक की कार्रवाई में दो दर्जन से अधिक रेत से भरे वाहनों को जब्त किया गया है। सभी के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत अपराध भी दर्ज किया गया है।
कोटा थानेदार आईपीएस सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने रेत से भरे 20 ट्रैक्टर और 2 हाईवा को परिवहन करते कब्जे में लिया है। उन्होने बताया कि रेत माफियों के खिलाफ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर कार्रवाई की गयी है।
कार्रवाई के पहले पुलिस टीम ने रेत माफियों की एक एक गतिविधियों को जांच परखा। इसके बाद अभियान को तेज किया गया। अब तक की कार्रवाई में दो दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किया गया। ग्राम सल्का में अवैध रेत परिवहन कर रहे वाहनों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान सभी वाहनों को बिना वैध दस्तावेज के परिवहन करते पाया गया। 22 वाहन चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
बहलहाल रेत के अवैध खनन के खिलाफ कोटा पुलिस कार्रवाई से रेत माफियाओं में दहशत का वातावरण है। सुमित कुमार ने बताया कि रेत माफियों के खिलाफ अभियान को तेज किया जाएगा।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे