BilaspurChhattisgarh
ग्राम लमेर में पुलिस की रेड — दो गिरफ्तार, महुआ शराब की खेप बरामद

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर…कोटा थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 19 लीटर महुआ शराब बरामद की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार जानकारी मिली कि ग्राम लमेर में अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना पर थाना प्रभारी कोटा के निर्देशन में पुलिस टीम ने तत्काल रेड कार्यवाही की। मौके पर पुलिस ने दो व्यक्तियों को पकड़ा गया । आरोपी दिलहरण मार्को निवासी लमेर से 9 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। दूसरा आरोपी जवाहर केंवट से 10 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार ने आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की गई है।