“बिलासपुर में पुलिस का डबल एक्शन: 42 लीटर महुआ शराब जब्त, चाकूबाजी के तीन हमलावर सलाखों के पीछे”

बिलासपुर… जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में अवैध शराब जब्त करने और धारदार हमले के मामले में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहली कार्रवाई थाना चकरभाठा पुलिस ने की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर सरकंडा पुलिस ने वार्ड नंबर 9 डबरी तालाब के पास घेराबंदी कर जागेंद्र उर्फ जग्गू वर्मा को पकड़ा ।पुलिस ने आरोपी से 42 लीटर महुआ शराब बरामद किया । आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। कार्रवाई में निरीक्षक उत्तम साहू, प्रधान आरक्षक निर्मल सिंह ठाकुर, आरक्षक योगेंद्र खुटे, प्रवीण पंकज, रमेश टंडन एवं महिला आरक्षक सुभद्रा चंद्र की अहम भूमिका रही।
दूसरी घटना थाना सरकंडा क्षेत्र की है,। अशोक नगर में शराब के पैसों को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि मोहल्ले के प्रमोद साहू ने अपने भाई प्रदीप साहू और पिता सिद्धराम साहू के साथ मिलकर चिन्टू साहू पर हमला कर दिया। प्रमोद साहू ने घर से नुकीली छिलनी लाकर चिन्टू के पेट और गाल पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। सरकंडा पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब बिक्री और हिंसक वारदातों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।