BilaspurChhattisgarh

अपराधियों पर पुलिस का कहर: हथियारों की नुमाइश और गुंडागर्दी पर चला डंडा, एक ही दिन में कई बदमाश गिरफ्तार

बिलासपुर…जिले में लगातार हो रही असामाजिक गतिविधियों, हथियारों की नुमाइश, गुंडागर्दी और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बिलासपुर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में यह विशेष अभियान चलाया गया।

थाना कोनी पुलिस की कार्रवाई

थाना कोनी क्षेत्र के बिरकोना रोड पंचशील छात्रावास के सामने एक युवक द्वारा लोहे के धारदार चापड़ से आम लोगों को डराया जा रहा था। आरोपी अरिहंत मिश्रा को पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से एक चापड़ बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

थाना सरकंडा पुलिस का तिहरा एक्शन

सरकंडा थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले नाबालिग सहित दो बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी विशाल पाटले, धर्मेश वैष्णव उर्फ कोको तथा एक नाबालिग लड़के के पास से चाकू और चापड़ बरामद हुए। तीनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इसके अतिरिक्त सरकंडा क्षेत्र के अन्य 5 बदमाशों के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें भी जेल दाखिल किया गया है।

थाना सिटी कोतवाली की सतर्कता

कंसा चौक, टिकरापारा, इमामबाड़ा क्षेत्र में एक युवक बटन वाला धारदार चाकू लेकर घूम रहा था। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने सूचना मिलते ही दबिश देकर आरोपी शेख रमजान को गिरफ्तार किया और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र में संयुक्‍त कार्रवाई

 सिविल लाइन पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत व्यापक अभियान चलाते हुए उन्नाव आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत अपराधी दर्ज किया गया है । सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी विक्की पात्रे को तलवारनुमा हथियार के साथ पकड़ा।आरोपी रितेश ध्रुव के पास से करीब 6 लीटर बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।

इसके अलावा सिविल लाइन पुलिस ने कुल 9 बदमाशों पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा है। आरोपियों का नाम कल्लू पटेल, अभिषेक यादव, रोहित सैनी, मुकेश यादव, कुनाल उईके, अंशुमन राव, अभिषेक एन्थोनी, धनराज पात्रे और पोषण टोंडर हैं।

पुलिस की सख्त चेतावनी

बिलासपुर पुलिस कप्तान साफ किया है कि शहर में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि  अपने-अपने क्षेत्रों में असामाजिक गतिविधियों पर सतत निगरानी रखें और कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Back to top button