Big news
आटोचालक से लूटपाट…पुलिस ने घटना में शामिल तीन को किया गिरफ्तार..कोतवाली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ कबाड़ी को पकड़ा
दो थानों की अलग अलग कार्रवाई...चार आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर—सिटी कोतवाली और तोरवा पुलिस ने दो अलग अलग अपराध में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तोरवा पुलिस ने आटो चालकों से लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को शिकायत के चन्द घंटों के भीतर धर दबोचा है। इसके अलावा सिटी कोतवाली पुलिस ने कबाडी के ठिकाने पर धावा बोलकर कबाड़ी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
आटो चालक से लूटपाट..तीन गिरफ्तार
तोरवा पुलिस ने चाकू की नोक पर मोबाइल समेत रूपया लूटपाट के जुूर्म में तीन आरोपिोयं को गिरफ्तार किया है। मामले में मस्तूरी निवासी चंद्र कुमार कौशिक ने रिपोर्ट दर्ज कराया था। थाना पहुंचकर पीड़ित ने बताया कि वह मल्हार थाना मस्तूरी का रहने वाला है। 19 अप्रैल की रात्रि करीब 1.30 बजे ऑटो चलाने रेलवे स्टेशन बिलासपुर आया। ऑटो खड़ाकर मोबाइल देख रहा था । इसी दौरान तीन लड़के स्कूटी से आए और मोबाइल लूट कर फरार हो गये।
पीड़ित ने जानकारी दिया कि आरोपियों दूसरे व्यक्ति चांद मोहम्मद से चाकू दिखाकर 750 रुपए लूटा है। पुलिस ने दोनो ही मामलों में रिपोर्ट कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू हुई। इसी दौरान तकनिकी साक्ष्य और मुखबीर की सूचना पर तीनों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ के दौरान गणेश नगर निवासी अंशु बघेल, विजय सिंह ठाकुर और लक्की दास मानिकपुरी ने लूटपाठ की घटना को कबूल किया। तीनों ही आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 309(4), 3(5) का अपराध दर्ज किया गया। साथ ही आर्म्स एक्ट का भी अपराध कायम किया गया। तीनों आरोपियों से लूट की रकम समेत चाकू और स्कूटी बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद विधिवत न्यायालय के हवाले किया गया।
पुलिस कार्रवाई..अवैध कबाड जब्त
सिटी कोतवाली पुलिस ने पुराना बस स्टैण्ड के पास कबाड़ी के ठिकानं पर धावा बोलते हुए भारी मात्रा में अवैध कबाड़ बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी से वैध दस्तावेज पेश करने को कहा। कागजात पेश नहीं किए जाने पर पुलिस ने अवैध कबाड़ मे शामिल लोहे का राड़, एंगल, कुलर बाडी मैटेरियल को जब्त किया। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत अपराध भी दर्ज किया।