Big news
पार्टी में बुलाया..मौका पाकर किया मुंह काला…आरोपी गिरफ्तार..चोरी के जुर्म में पुलिस ने महिला समेत 3 शातिरों को भेजा जेल
बलात्कारी समेत चोरी के जुर्म महिला समेत चार गिरफ्तार

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—-सरकन्डा पुलिस ने एक महीने पूर्व चोरी प्रकरण को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायालय के हवाले कर जेल दाखिल कराया गया है। साथ ही आरोपियों से चोरी गिए सोना चांदी के आभूषण को भी बरामद किया गया है।
सरकन्डा पुलिस के अनुसार अरविन्द नगर बंधवापारा निवासी रूप सिंह राजपूत ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि 29 अप्रैल को परिवार के साथ दशागात्र कार्यक्रम में शामिल होने पोड़ी गया। घर के सामने किराना दुकान वाले ने सुबह फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। खबर मिलने के बाद घर आया। इस दौरान उन्होने सामान विखरा हुआ पाया। जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि आरोपियों ने करीब एक लाख की कीमती सोना चांदी का जेवर पार कर दिया है।
मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पतासाजी अभियान चलाया। सीसीटीव्ही कैमरों में दो संदिग्ध को स्कूटी में आते जाते देखा गया। पुलिस दोनों को लगातार तलाश रही थी। 29 मई को जानकारी मिली कि तारबहार क्षेत्र का निगरानी बदमाश आस्टिन प्रकाश उर्फ छोटू अटल आवास अशोक नगर तरफ घूमते हुये दिखाई दिया है। बदमाश अमरौतिन बाई के घर में रह रहा है। आस्टिन इस समय काफी पैसे खर्च कर रहा है,।
पुलिस ने आस्टिन प्रकाश उर्फ छोटू को अशोक नगर में घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि अपने साथी दिनेश श्रीवास के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी का सामान अमरौनि बाई श्रीवास को दिया है। पुलिस ने आरोपी दिनेश श्रीवास और अमरौतिन बाई के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है। तीनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है।
रेपिस्ट के खिलाफ कार्रवाई
सरकंडा पुलिस के अनुसार पीड़िता को घर बुलाकर बलात्कार के जुर्म में आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम फिरतू राम पटेल है। आरोपी गणेश वेली मोपका का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार 28 मई को पी़ड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि काम करने के दौरान आरोपी फिरतू राम पटेल से जान पहचान हुई। फिरतु ने 17 मई की शाम गणेश वैली मोपका स्थित अपने घर में आयोजित पार्टी में बुलाया। कुछ देर बाद फिरतु ने कहा कि कुछ खा पीकर अपने घर जा सकती है। इसके बाद आरोपी ने मौका पाकर अपने घर के बेडरूम में ले गया। और बलात संबध बनाया। धमकी दिया कि किसी को बताई तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध दर्ज किया। टीम के साथ आरोपी फिरतूराम पटेल को घेराबन्दी कर पकड़ा। पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ दर्ज एफआईआर में धारा 3(2)5 एसटी/एससी एक्ट को जोड़ा । विधिवत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है।