Sports

Pakistan vs West Indies 3rd ODI: सीरीज निर्णायक मुकाबले में नसीम शाह की वापसी, shaheen afridi बाहर

अगर वेस्टइंडीज यह मुकाबला जीत जाती है, तो वह 34 साल बाद पाकिस्तान से बाइलेटरल वनडे सीरीज अपने नाम करेगी। पिछली बार कैरेबियाई टीम ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 1991 में हराया था।

mohammed rizwan,Pakistan vs West Indies 3rd ODI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है।

दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है और अब तीसरा वनडे मैच जीतने वाली टीम ट्रॉफी अपने नाम करेगी। तीसरे वनडे में पाकिस्तानी कप्तान mohammed rizwan ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और टीम में एक बड़ा बदलाव किया है।

Shaheen afridi को बाहर कर उनकी जगह तेज गेंदबाज नसीम शाह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

Shaheen afridi ने पहले वनडे में चार विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन दूसरे वनडे में वह कोई विकेट नहीं ले पाए और पाकिस्तान को पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी।

दूसरी ओर, नसीम शाह ने पहले वनडे में तीन विकेट चटकाए थे, लेकिन दूसरे मैच से बाहर रहे थे। अब उनकी वापसी से पाकिस्तान की गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान ने पांच विकेट से जीता था, जबकि दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने दमदार वापसी करते हुए पांच विकेट से जीत हासिल की। अब यह तीसरा मैच ‘करो या मरो’ की स्थिति में पहुंच गया है।

अगर वेस्टइंडीज यह मुकाबला जीत जाती है, तो वह 34 साल बाद पाकिस्तान से बाइलेटरल वनडे सीरीज अपने नाम करेगी। पिछली बार कैरेबियाई टीम ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 1991 में हराया था।

Back to top button