CG NEWS:संगठन महापर्वः बन गई बीजेपी की नई टीम , ज़मीनी स्तर के पदाधिकारियों की लिस्ट पर लगी मुहर

CG NEWS:बिलासपुर । भाजपा के संगठन महापर्व अभियान के अंतर्गत बिलासपुर जिला शहर के सभी मंडलों में पार्टी की नई टीम बन गई है। पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा कर दी गई है। भाजपा जिला कार्यालय ने एक के बाद एक मंडलों में पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों की सूची पर अपनी मुहर लगा दी है ।
कुछ दिनों पहले ही जिले के सभी मंडल अध्यक्षों से पदाधिकारियों के नामों की पैनल तैयार कर जिला मुख्यालय मंगाए गए थे और उन नामों पर गहन समीक्षा कर प्रदेश कार्यालय से अनुमोदन पश्चात मण्डल के पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्यों के नाम फाइनल किए गए । यह लिस्ट जारी की जा रही है। जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि वर्तमान में बिलासपुर विधानसभा के छः मंडल, तखतपुर विधानसभा के पांच मण्डल और बिल्हा विधानसभा के चार मंडलों की घोषणा पूर्ण कर ली गई है । 46 सदस्यों वाली इस बॉडी में 12 पदाधिकारि,15 महिला सदस्य और तीन एस टी, एस सी वर्ग की महिलाओं को पदाधिकारी बनाए गए हैं । उन्होंने बताया कि प्रदेश संगठन और जिले के वरिष्ठ नेताओं से प्राप्त मार्गदर्शन के आधार पर नामों की स्कूटनी की प्रकिया अपनाई गई ।जिनमें मंडलों की घोषणा के बाद अब जिला पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों के नाम तय किए जाएंगे । साथ ही विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों में भी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी ।
काठाकोनी मंडल
बीजेपी बिलासपुर कोर ग्रुप के फैसले के मुताबिक भाजपा बिलासपुर शहर जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर की सहमति से काठाकोनी मंडल अध्यक्ष रामकुमार निर्मलकर ने मंडल के पदाधिकारी एवं कार्य समिति सदस्यों की घोषणा की है। जिसमें उपाध्यक्ष हरेराम सिंह रावत, श्यामता कौशिक, श्रवण मरावी व भोलानाथ तिवारी उपाध्यक्ष, शैलेंद्र कौशिक व अश्वनी साहू महामंत्री, श्रीमती रुक्मणी साहू, आमिल मरकाम, श्यामता श्रीवास व सुनीता विश्वास मंत्री, राजेंद्र कौशिक कोषाध्यक्ष और घनश्याम कौशिक, संतोष कौशिक, रामचंद्र ध्रुव, प्रेमलता सिंगावल, रामचरण वस्त्रकार, बृजेश निर्मलकर, मारकंडे, लख राम साहू, अवधेश कुमार पांडे, घनश्याम साहू, हरिराम सिंगरौल, घनश्याम , गया प्रसाद निर्मलकर, राजेश कर्ष, दिनेश शर्मा, राजकुमार श्रीवास, प्रवीण कौशिक, रामकुमार कौशिक, भूपेंद्र कौशिक और रामूलाल पटेल मंडल कार्य समिति के सदस्य बनाए गए हैं।
सकरी मंडल
भाजपा सकरी मंडल अध्यक्ष रवि मेहर ने पदाधिकारी एवं कार्य समिति सदस्यों की घोषणा की है। जिसमें ओमप्रकाश कौशिक, श्रीमती लक्ष्मी साहू, जितेंद्र दुबे व रितेश दुबे उपाध्यक्ष, तुलसी कौशिक व श्रीमती धात्री गुप्ता महामंत्री, श्रीमती अमरिका ध्रुव, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, राजकुमार यादव, शुभचंद डेहरिया मंत्री, सावित्री गढ़ेवाल कोषाध्यक्ष और श्रीमती मंजू लता दुबे, श्रीमती रतन पांडे, श्रीमती गीता सिंह, श्रीमती कुसुम कोसले, श्रीमती रामप्यारी मेहर, श्रीमती किरण टंडन, श्रीमती दुर्गेश नंदिनी शर्मा, श्रीमती गौरी यादव, श्रीमती टीकम पटेल, श्रीमती राधिका कौशिक, श्रीमती माधवी वस्त्रकार, श्रीमती जया साहू, प्रवीण दुबे, विश्राम कौशिक, राकेश चंद्राकर, धर्मेंद्र गौरहा, अशोक सिंह ठाकुर, रामसेवक कुशवाहा, मनोज साहू व दीनबंधु आनंद ,राकेश तिवारी ,राजेश तंबोली, सोनू राम पटवा, संजय भोसले, सुरेश रात्रे, अश्विनी खैरवार, लेखराम, संतोष ध्रुव, अशोक श्रीवास, मनोज गुप्ता, अंजू कुमार खांडे, शत्रुघ्न वस्त्रकार , गीत कौशिक मंडल कार्य समिति सदस्य बनाए गए हैं ।
गनियारी मंडल
भाजपा गनियारी मंडल अध्यक्ष विनोद यादव ने पदाधिकारी एवं कार्य समिति सदस्यों की घोषणा की है। जिसमें संतोष अवस्थी, हेमलाल कौशिक, श्रीमती दीपा सोनी व जागेश्वर यादव उपाध्यक्ष, बलराम पटेल व मोहन पतले महामंत्री, कृष्ण कुमार यादव ,ललित वस्त्रकार, ज्योति गोस्वामी व श्रीमती संतोष साहू मंत्री, कृष्ण कुमार यादव श्रीमती ललिता वस्त्रकार, श्रीमती ज्योति गोस्वामी व श्रीमती संतोषी साहू मंत्री, दीपक यादव कोषाध्यक्ष और अश्वनी यादव, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, चंद्रभान वर्मा, उमाशंकर तिवारी, रूद्र तिवारी, राजेश सोनी, राधे ध्रुव, सीताराम सिंगर, श्रीमती सावित्री श्रीवास, श्रीमती उत्तरा चतुर्वेदी, श्रीमती विजयलक्ष्मी पांडे, श्रीमती प्रतिभा यादव, श्रीमती रेखा वस्त्रकार, श्रीमती गीता कृष्ण यादव, श्रीमती दुर्गा कौशिक, श्रीमती पार्वती कौशिक, श्रीमती प्रीतम वस्त्रकार, श्रीमती गीता कुर्रे, श्रीमती रानी रवि सोनी , सतीश अवस्थी ,राजेंद्र कश्यप, रोहित साहू, नरदू पटेल, अनवर खान ,गोकर्ण ध्रुव, रामकुमार यादव, प्रमोद पटेल, बबलू साहू, अजय यादव, परमेश्वर पटेल, नरेंद्र साहू, किशोर पटेल व नरेंद्र पांडे कार्य समिति सदस्य बनाए गए हैं।
विजयपुर मंडल
भाजपा विजयपुर मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने मंडल पदाधिकारी एवं कार्य समिति सदस्यों की घोषणा की है। जिसमें रामनाथ निर्मलकर, सुंदरलाल ध्रुव, संजय व श्रीमती ममता त्रिपाठी उपाध्यक्ष, कामता कुलमित्र व देवेंद्र कश्यप महामंत्री, श्रीमती पूर्णिमा , श्रीमती जागेश्वरी साहू, ज्वाला सिंह यादव व श्रीमती रामेश्वरी राजपूत मंत्री, धनेश्वर जायसवाल कोषाध्यक्ष और संतोष कश्यप ,दिनेश गौरहा, रामाधार साहू ,इतवारी पाल, अशोक कौशिक, प्यारेलाल जयसवाल, शिवकुमार यादव, श्रीमती सुशीला कौशिक, एकांत मजूमदार, रामायण सिंह राजपूत, जगदीश सिंह, शंकर साहू, उत्तर कश्यप, गोकुल सिंह राजपूत, प्रवीण साहू, प्रमोद शर्मा, मोती रजक, सूरज डड़सेना, श्रीमती रीना रानी मजूमदार , श्रीमती ललित कश्यप ,श्रीमती अंजू सिंह गौतम, श्रीमती अनीता , रामलाल साहू, डॉ. कुमार बंजारे, श्रीमती रुखसार निशा, गोपाल कौशिक, श्रीमती मंजू कश्यप, श्रीमती शीतल कश्यप, श्रीमती गिरिजा द्विवेदी, श्रीमती ईश्वरी साहू, राहुल शुक्ला ,नंदनी मरावी, श्रीमती रेखा टोंडे व उत्तम श्रीवास मंडल कार्य समिति सदस्य बनाए गए हैं।।