Operation Sindoor Live update: जम्मू में ब्लैकआउट, भारतीय सेना ने मार गिराए पाकिस्तानी ड्रोन

Operation Sindoor Live।मीडिया रिपोर्ट अनुसार पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं, सभी को भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने निष्क्रिय कर दिया।सलमेर में भारतीय वायु रक्षा द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया। विस्फोटों की आवाज़ सुनी जा सकती है, और आसमान में चमकती हुई रोशनी देखी गई।जम्मू संभाग के सांबा में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया
जम्मू में पाकिस्तान की ओर से कई ड्रोन भेजे गए, जिसके बाद ब्लैकआउट किया गया और अखनूर में सायरन की आवाज सुनी गई. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से भेजे गए इन ड्रोनों को मार गिराया.पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर फिर सीजफायर तोड़ा है. पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा, केरन, तंगधार और करनाह में भारतीय चेक पोस्ट और नागरिक इलाकों में गोलीबारी कर रही है. पाकिस्तान के ड्रोन अटैक को भारत की एयर डिफेंस सिस्टम आसमान में इंटरसेप्ट कर रही हैं यानी भारत की मिसाइल सिस्टम इन ड्रोन को आसमान में मार गिरा रही हैं. भारत का काउंटर ड्रोन सिस्टम भी अलर्ट है.
जम्मू में धमाके की आवाज सुनी गई है. इसके बाद एयर सायरन बजाए गए. पूरे जम्मू में ब्लैकआउट किया गया. लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है. जम्मू के अलग-अलग सेक्टरों में ब्लैकआउट किया गया है. धमाके की आवाज के जम्मू में एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जम्मू में 5-6 धमाके की आवाज सुने गए हैं. ड्रोन और मिसाइल हमले की आशंका जताई जा रही है.
आसमान में ड्रोन देखे जाने के बाद पूरे जम्मू में अलर्ट जारी किया गया है. कई जगहों पर ड्रोन से अटैक किया गया है. जम्मू के बाद कश्मीर के कुपवाड़ा में भी गोलीबारी की खबर है.अखनूर की तरह पुंछ में भी पूरी तरह ब्लैकआउट किया गया है. यहां 2-3 मिनट तक सायरन की आवाज सुनी गई. इसके अलावा पठानकोठ में 5-6 धमाकों की आवाज सुनी गई. वहां भी ऐसी ही एक्टिविटी चल रही है. ऐसा ही अटैक पाकिस्तान की ओर से करने की कोशिश की गई है.राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे हुए जिलों में भी ब्लैक आउट शुरू हो गया है. जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर जिलों में रात 9 से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा. सभी नागरिकों से इस ब्लैकआउट में सहयोग करने की अपील की गई है. साथ ही उनके लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है.
Operation Sindoor India Pakistan War Situation/जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में गुरुवार रात ब्लैकआउट कर दिया गया। इसके साथ ही सायरन भी बजने लगे। इस दौरान प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घरों के भीतर ही रहें और सतर्क रहें।
Operation Sindoor India Pakistan War Situation/पाकिस्तान ने जम्मू स्थित एयरस्ट्रिप पर रॉकेट दागा, लेकिन भारत ने इस हमले को नाकाम कर दिया है. भारत की S-400 ने 8 पाकिस्तानी मिसाइलों को मार गिराया है.इतना ही नहीं, भारत ने पाकिस्तान का F-16 जेट भी मार गिराया है. हालांकि पाकिस्तान ने सांबा में भारी गोलाबारी की है. पाकिस्तानी हमले देखते हुए जम्मू के आरएसपुरा इलाके में ब्लैकआउट किया गया है, यहां लगातार सायरन बज रहे हैं. फिलहाल जम्मू शहर में मोबाइल नेटवर्क भी काम नहीं कर रहे हैं. सतवारी कैंप पर हमले की खबर है. उधर, कुपवाड़ा में भी भारी गोलाबारी हुई है. तंगधार में भी मोर्टार से भारी गोलाबारी हुई है. वहीं, पुंछ और राजौरी में भी भारी गोलीबारी हो रही है.
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जैसलमेर में भी पाकिस्तान ने हमला किया है, यहां धमाके की आवाज सुनी गई है. इसके चलते जैसलमेर में भी ब्लैकआउट किया गया है. जैसलमेर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है. पाकिस्तान ने जैसलमेर एय़रपोर्ट पर हमले की कोशिश की है.
जम्मू-यूनिवर्सिटी के पास 2 ड्रोन मार गिराए गए हैं.इसके साथ ही पंजाब के गुरदासपुर में भी ब्लैकआउट किया गया है. उधर, पठानकोट एयरवेज में भी सायरन बज रहे हैं. पठानकोट के हलका सुजानपुर में ड्रोन दिखा है, पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन से गोलीबारी रोकी गई है.
बता दें कि 7-8 मई की रात को पाकिस्तान ने लुधियाना, चंडीगढ़ और अमृतसर समेत भारत के 15 शहरों पर ड्रोन और मिसाइल के जरिए हमले की कोशिश की थी. लेकिन भारत ने इस प्रयास को निष्प्रभावी कर दिया था.
भारतीय वायु रक्षा तंत्र (Air Defences) ने कई अहम जगहों के पास सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणालियां (High-End SAM Units) तैनात कर दी हैं और वे लगातार पाकिस्तानी हमलों का जवाब दे रही हैं. इस प्रणाली को जम्मू एय़रपोर्ट के पास, पठानकोट के पास, अखनूर सेक्टर और सांबा क्षेत्र में तैनात किया गया है. बता दें कि जम्मू एयरपोर्ट से फाइटर जेट्स ने उड़ान भरी है.
उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के दौरान गुरुवार सुबह भारत ने पाकिस्तान की ओर से आए कई रॉकेटों को नष्ट कर दिया था। पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया।
आर्मी की अधिकारी कर्नल कुरैशी और वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात ड्रोन और मिसाइलों की मदद से भारत के कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। जिन शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, उनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज शामिल हैं। हालांकि, भारत की एकीकृत काउंटर-यूएएस ग्रिड और मजबूत वायु रक्षा प्रणालियों ने इन हमलों को पूरी तरह नाकाम कर दिया। विभिन्न ठिकानों पर बरामद मलबे ने यह स्पष्ट कर दिया कि ये हमले पाकिस्तानी क्षेत्र से ही किए गए थे।
अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने गुरुवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई स्थानों पर स्थित वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। लाहौर में एक वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट किया गया है।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में अकारण और उकसावे वाली गोलाबारी की, जिसमें मोर्टार और भारी तोपों का इस्तेमाल किया गया। इस हिंसक कार्रवाई में तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित कुल 16 निर्दोष नागरिकों की मृत्यु हुई है। भारतीय सेना ने इस अकारण गोलीबारी का उपयुक्त और संतुलित जवाब दिया है।
इससे पहले भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। बताया जा रहा है कि इन हमलों में करीब 100 आतंकवादियों की मौत हुई थी।
ऑपरेशन सिंदूर’ पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी तीनों सेनाओं ने आतंकियों को सदैव के लिए मिटाने का काम किया है। आज ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत ने आतंकियों को करारा जवाब दिया है।
उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद को समाप्त करने का युद्ध है। जिन आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाया था, उनको मिटाने का काम हमारी सेना ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सफलतापूर्वक किया।
ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पिछली बार जब हम मिले थे, प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश की जनता को विश्वास दिलाया था कि आतंकवादियों के विरुद्ध भारत की 140 करोड़ जनता और सेना बल पूर्ण संकल्प के साथ उनको मिटाने का कार्य करेगी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के आधार पर हमारे तीनों सेनाबलों, वायु सेना, आर्मी और नेवी ने संयुक्त ऑपरेशन के आधार पर ऐसी 9 जगह ध्वस्त करके छोड़ दिए हैं, जहां से आतंकवादियों के गिरोह की शुरुआत होती थी।
उन्होंने आगे कहा कि आज भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि विश्व के हर देश के साथ एक ही लक्ष्य है, और वह लक्ष्य है आतंकवाद को मिटाना। उसी लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर हमारे आर्मी के तीनों सेनाओं के संयुक्त फोर्स ने सफलतापूर्वक पूर्ण किया।
आतंकवादियों के 9 ठिकानों को शुरुआत से अंत तक संपूर्ण रूप से नष्ट कर दिया है। हमारा युद्ध आतंकवाद के विरुद्ध है और आज सेना के तीनों बलों को भारत का नागरिक होने के नाते झुककर प्रणाम करता हूं। जिन आतंकवादियों ने देश की हमारी बहनों का सिंदूर मिटाया था, उनको मिटाने का काम हमारी सेना ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सफलतापूर्वक किया है।
उन्होंने कहा कि मासूमों पर प्रहार करने की कोशिश पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन उसे भी हमारी सेना ने पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया। जो मिसाइल और बारूद पाकिस्तान भेज रहा था, उसे मुख्य रूप से ब्लॉक करके छोड़ दिया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारी सेना की क्षमता में, हमें पूर्ण विश्वास है प्रधानमंत्री के विश्व स्तरीय नेतृत्व में, आतंकवाद के विरुद्ध हम जीतकर ही चैन की सांस लेंगे।