Big news
आपरेशन प्रहारः सात जुआरी…एक हत्यारा…फरार बाइक चोर गिरफ्तार…राहजानी के चारो आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस कार्रवाई में जुआ, हत्या, चोरी और मारपीट के आरोपी गिरफ्तार

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—पुलिस ने चरित्र शंका में पत्नी को मौत के घाट उतारने के जुर्म में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आपरेशन प्रहार के दौरान पुलिस टीम ने सात फड़ जमाकर बैठे पांच जुआरियों को भी धर दबोचा है। साथ ही मोटर सायकल चोरी के जुर्म में फरार आरोपी को खोेज निकाला है। पुलिस के अनुसार पुलिस टीम ने राहजनी और मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ अलग अलग थाना में दर्ज है।
सात जुआरी गिरफ्तार
सकरी पुलिस ने आपरेशन प्रहार के दौरान सकरी स्थित किसान राईस मिल के सामने धावा बोला। भागने से पहले पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर सात जुआरियों को धर दबोचा। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने सात जुआरियों से नगद समेत 52 पत्ती बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम (1) विजय कुमार पात्रे (2) सुन्दर साहू (3) अमरचंद शर्मा (4) अनिल कुमार टण्डन(5) राज कुमार केवट(6) जितेन्द्र कुमार कुर्रे (7) धनेश्वर केवंट है। सभी आरोपी अलग अलग क्षेत्र के रहने वाले हैं।
यहां पकड़ाया फरार बाइक चोर
सरकन्डा मोपका पुलिस को लगरा निवासी लेखराम साहू ने बताया कि डबरीपारा से उसकी लाल रंग की पल्सर बाइक क्रमांक CG 10 BR 8538 को पार कर दिया है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। आरोपी विक्की उर्फ यशवंत साहू को चिंगराजपारा से गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया। पूछताछ के बाद पुलिस को फरार आरोपी राजू उर्फ गोदला साहू की तलाश थी। इसी दौरान जानकारी मिली कि फरार आरोपी घर लौटा आया है। टीम ने तत्काल धावा बोलकर चिंगराजपारा स्थित घर से राजू उर्फ गोदला साहू को गिरफ्तार कर जेल दाकिल कराया। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी से बाइक चोरी में इस्तेमाल सामान को भी जब्त किया है।
पत्नी की हत्या..फरार आरोपी गिरफ्तार
कोटा बेलगहना पुलिस ने चरित्र शंका पर पत्नी को ईटा, डंडा से मौत के घाट उतारने वाले फरार आरोपी पति को पकड़ा है।गिरफ्तार आरोपी का नाम छतौना रगरापारा निवासी पंचराम सौता है। पुलिस के अनुसार 23 जून को मझवानी निवासी दशमत बाई ने रिपोर्ट दर्ज करायी। दशमत बाई ने बताया कि 22-23 जून की दरम्यानी रात्रि दामाद पंचराम सौता ने पत्नी रात बाई को चरित्र पर शंका कर ग्राम छतौना रगरापारा के जंगल मे ईटा डंडा से मारकर मौत के घाट उतार दिया है।
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले को विवेचना में लिया गया। जांच पड़ताल के बाद आरोपी पंचराम सौता की पतासाजी शुरू हुई। पुलिस ने जानकारी के बाद घेराबंदी कर आरोपी को जंगल से धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूल किया। पुलिस ने जरूरी कार्रवाई के बाद आरोपी दामाद पंचराम सौता को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया है।
राहजनी के जुर्म. 4 गिरफ्तार
बिल्हा पुलिस को बरतोरी निवासी ललित कुमार कौशिक ने 16 जून को जानकारी दिया कि 15 की रात्रि 8 बजे दगौरी और करहीपार के मध्य दो मोटर सायकल पर कुछ लोगों ने रोका। उसके साथी से मोबाईल मांगकर कर मारपीट किया। मारपीट के दौरान साथी को चोट पहुंची। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की। छानबीन के दौरान जितेन्द्र टण्डन और अन्य तीन साथियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियो ने जुर्म कबूल किया। चारो आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।