Big news
ओपी का बजट…उद्योगपतियों ने कहा…वित्त मंत्री ने किया सबका सम्मान..उप मुख्यमंत्री ने बताया..विजन-2047 लक्ष्य को करेंगे हासिल
गुड गवर्नेंस, एक्सलरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल ग्रोथ का बजट

बिलासपुर–सोमवार तीन मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया। उप मुख्यंत्री अरूण साव ने बजट को विजन 2047 का विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने वाला बताया। उद्योपति हरीश केड़िया ने कहा कि इस बार बजट में उद्योग विभाग को भरपूर राशि दी गयी है। जिले के समाजसेवी और प्रदेश के उद्योगपति प्रवीण झा ने कहा कि बजट में वित्त मंत्री ने एक साथ सभी वर्ग के प्रति चिंता जाहिर किया है। दरअसल प्रदेश के ढाई करोड़ की जनता का उन्होने सम्मान किया है।
‘सांय-सांय विकास, अंतिम व्यक्ति की चिंता..अरूण साव.उप मुख्यमंत्री
उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि सरकार ने किसानों की तरक्की वाला बजट पेश किया है। कृषक उन्नति योजना में दस हजार करोड़ रुपए का प्रावधान है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 8500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना के तहत 100 करोड़ रुपए और मातृ शक्ति के लिए महतारी वंदन योजना में 5500 करोड़ रुपए का प्रावधान है। आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में लोक निर्माण विभाग के लिए 9500 करोड़ रुपए और राज्य के हर घर में नल से जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन में 4500 करोड़ रुपए की व्यवस्था है। साव ने कहा कि बजट में सभी वर्गों की जरुरतों और अपेक्षाओं का ध्यान रखा गया है। छत्तीसगढ़ इस वर्ष स्थापना का रजत जयंती वर्ष मना रहा है। और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का शताब्दि साल है। निश्चित रूप से बजट में गरिमा और विश्वास कायम का विशेष ध्यान रखा गया है।
ओपी चौधरी ने पेश किया सूझबूझ वाला स्वागतेय बजट
छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ के पुरोधा प्रसिद्ध उद्योगपति आर्तिक मामलों के चिंतक हरीश केडिया ने सरकार के बजट को स्वागत योग्य बताया है। उन्होने कहा कि बजट उत्साहित करने वाला है। उद्योग विभाग का बजट पिछले साल की तुलना में तीन गुना बढ़ा है। पिछले साल पचार हजार से अधिक के बिल पर जीएसटी ई वे लगता था। अब सीमा बढ़ाकर एक लाख रूपये कर दिया गया है। वित्त मंत्री का निश्चित रूप से यह स्वागत योग्य और सूझबूझ भरा कदम है। राहत भरा भी है। पुराने वैट टैक्स विवादों को खत्म करने के लिए 25000 रुपये तक का विवादित वैट टैक्स समाप्त करने से पचास हजार छोटे व्यापारियों को फायदा होगा।
ढाई करोड़ जनता का जीता दिल–प्रवीण झा,उद्योगपति
भाजपा नेता उद्योगपति प्रवीण झा ने बजट को विकास की दिशा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बजट को क्रांतिकारी बताया। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री चौधरी ने गुड गवर्नेंस, एक्सलरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल ग्रोथ यानि ‘गति (GATI)’ पर जोर देने वाला समावेशी बजट पेश किया है। इससे छत्तीसगढ़ के विकास को नई दिशा और ऊंचाई मिलेगी। बजट में कुल एक लाख 65 हजार 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। सरकार बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना फिर से शुरू कर लोगों की आस्था और विश्वास को नया आयाम दिया है। बजट में तीर्थ यात्रा के लिए 15 करोड़ रुपए रखे गए हैं। प्रदेश की ढाई करोड़ जनता को बहुत बड़ी सौगात है। बजट में पत्रकारों की चिंता की गयी है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे