Bilaspur

एसएसपी के निर्देश पर पुलिस का शिकंजा: 51 चाकूबाजी के आरोपी सलाखों में… 235 अवैध हथियार जब्त

बिलासपुर… जिले में अवैध हथियारों और चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए बिलासपुर पुलिस ने वर्ष 2025 में लगातार कार्रवाई कर अपराधियों पर नकेल कसी। पुलिस की तत्परता और दृढ़ संकल्प ने न केवल अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा, बल्कि सामाजिक सुरक्षा और शांति का मजबूत संदेश भी दिया।

 वर्ष 2025 के आंकड़े

पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया किले में कुल 51 चाकूबाजी की घटनाएं सामने आई है। अपराधियों के खिलाफ बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है ।

हथियार बरामद

 इसी तरह  आर्म्स एक्ट के तहत 235 मामले दर्ज किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने 166 नग चाकू, 32 नग तलवार, 48 अन्य धारदार हथियार, 4 कट्टा/रिवॉल्वर/पिस्टल बरामद किया है।

 चाकोबाजी पर गंभीर कार्रवाई

पुलिस कप्तान ने बताया कि टनदार चाकू, तलवार या अन्य धारदार हथियार से चोट पहुँचाने पर बीएनएस और आर्म्स एक्ट की सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया जाता है। जबकि घरेलू चाकू, पेचकस, कुल्हाड़ी आदि से चोट की गंभीरता के अनुसार बीएनएस की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही होती है।

पुलिस कप्तान ने कहा अपराधियों का अड्डा जेल 

“हमारा लक्ष्य है हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना। अवैध हथियार रखने और उनका गलत प्रयोग करने वाले अपराधियों का बिलासपुर जिले में कोई स्थान नहीं। नशे या विवाद के बहाने हथियार उठाने वालों का अगला ठिकाना सीधा जेल है। हमारी पुलिस सख्ती और निडरता के साथ काम कर रही है। युवा और नागरिकों से मेरा संदेश है—हथियार नहीं, जिम्मेदारी अपनाएँ; सुरक्षा और कानून का पालन करें।

नागरिकों से एसएसपी का संदेश

पुलिस कप्तान ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे कभी भी विवाद में हथियार न उठाएँ और किसी भी अवैध हथियार की जानकारी तुरंत थाना या पुलिस हेल्पलाइन पर दें। कानून और सुरक्षा का पालन करना हर नागरिक का अधिकार और जिम्मेदारी है।

Back to top button