Old Pension Scheme 2025: पुरानी पेंशन योजना को लेकर नया अपडेट

Old Pension Scheme 2025।पुरानी पेंशन को लेकर आवेदन नहीं करने वाले कर्मियों को राज्य की हेमंत सोरेन सरकार एक और मौका देगी ।यह जानकारी विधानसभा सदन में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने दी है।
Old Pension Scheme 2025।झारखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। पुरानी पेंशन योजना को लेकर नया अपडेट सामने आया है।
मिली जानकारी अनुसार झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल ने ध्यानाकर्षण सूचना के तहत पुरानी पेंशन योजना की अवधि को लेकर सवाल उठाया था।
मीडिया रिपोर्ट मुताबिक इस पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर जवाब देते हुए कहा किपुरानी पेंशन को लेकर आवेदन नहीं करने वाले कर्मियों को राज्य सरकार एक और मौका देगी। ओपीएस के लिए आवेदन करने से वंचित रह गये कर्मियों के लिए समयावधि बढ़ाई जायेगी।इसके लिए वित्त विभाग को निर्देश दिए गए है।
अब तक कितने आवेदन मिले और कितनों पर कार्रवाई हुई के सवाल पर वित्त मंत्री ने विधानसभा में बताया कि पुरानी पेंशन को लेकर लगभग 2300 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। लगभग 8200 आवेदन में त्रुटियां है।
मिली जानकारी अनुसार अब तक पुरानी पेंशन के तहत संबंधित कर्मियों के खाते में लगभग 30 करोड़ रुपये दिये गये हैं और सरकार के खाते में लगभग 31 करोड़ रुपये हैं। कर्मी अपने मूल विभाग में आवेदन करते हैं। विभाग उसमें आदेश पारित करता है।
इसके बाद केंद्र में एनएसपीएल को भेजा जाता है। वहां से स्वीकृति के बाद यह वापस आता है।