Chhattisgarh

मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण के बारे में अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

बिलासपुर/निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2026 अंतर्गत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं सहायक प्रोग्रामर्स का एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन आज मंथन सभाकक्ष में आयोजित किया गया।

जिसमें निर्वाचक नामावली का महत्व, विधिक प्रावधान और चार अर्हता तिथियों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण (संशोधन) नियम 2022 के आधार पर दावा एवं आपत्तियों का विनिश्चय करने वाले आदेशों के विरुद्ध अपील, निर्वाचन क्षेत्रों का पुनर्परिसीमन, पहचान पत्र, निर्वाचक नामावली का संरक्षण निरीक्षण एवं निपटान जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी दी गई।

भारत निर्वाचन आयोग पत्र दिनांक 12 जुलाई 2022 एवं 18 मार्च 2023 के आधार पर प्रत्येक वर्ष 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर को अर्हता तिथियों के आधार पर मतदाता सूची पुनरीक्षण करने हेतु प्रावधानों एवं प्रक्रियाओं पर प्रशिक्षण दिया गया।

साथ ही मतदान केन्द्र का युक्तियुक्तकरण मतदान केन्द्रों में भौतिक सत्यापन उपरांत किया जाने का निर्देश दिया गया।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एम टी आलम, डॉ राजीव शर्मा, मिथलेश मिश्रा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मनीष साहू, बजरंग वर्मा, प्रवेश पैकरा, शिवकुमार कंवर एवं सभी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, प्रोग्रामर, बीएलओ उपस्थित थे।

Back to top button