Chhattisgarh

अब दुर्घटनाओं पर लगाम..,गौशाला में रखे जाएंगे घुमंतू मवेशी..जनहित में कदम – रक्षा टीम की मुहिम

बलरामपुर (पृथ्वी लाल केशरी)… जिला मुख्यालय में सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन ने जन जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के तहत फाउंडेशन के पदाधिकारी व सदस्य चांदो चौक पहुंचे और वहां मौजूद लोगों व पशुपालकों को जिम्मेदारी निभाने की अपील की।

संस्था के संरक्षक सुरेंद्र यादव ने बताया कि जागरूकता के बावजूद यदि मवेशी खुले में पाए जाते हैं तो उन्हें संस्था द्वारा संचालित ग्राम बेसन स्थित गौशाला में रखा जाएगा, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और पशुओं की देखभाल भी सुनिश्चित हो।

अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष लोधीराम एक्का, भानु प्रकाश दीक्षित, दीनानाथ यादव, गौतम सिंह, विजय प्रताप सिंह, राकेश सिंह, शिवराम, संदीप एक्का, योगेश गुप्ता, सहित पशु विभाग से डॉ. अलीशा बेक और डॉ. ममता निकुंज शाह भी मौजूद रहे।

Back to top button
close