अब ज्यादा देना होगा बिजली बिल..सरकार ने धीरे से दिया जोर का झटका..कांग्रेस ने जताया विरोध

रायपुर…छत्तीसगढ़ के उपभोक्ताओं को एक बार फिर बिजली दरों में बढ़ोतरी का सामना करना पड़ेगा। यानी सरकार ने जोर का झटका धीरे से दिया है..छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग ने नई बिजली दरों की घोषणा कर दी है..नई दर 1 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगा ह।
नई दरों के मुताबिक,घरेलू उपभोक्ताओं को अब प्रति यूनिट 20 पैसे अधिक देने होंगे।कमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए यह बढ़ोतरी 25 पैसे प्रति यूनिट तय की गई है।
क्यों बढ़ाई गई बिज़ली दरें?
राज्य की बिजली वितरण कंपनी ने आयोग के सामने 550 करोड़ रुपये के घाटे का हवाला देते हुए दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था।कंपनी के अनुसार, यह घाटा लाइन लॉस और बिजली चोरी के चलते हुआ है। इन्हीं कारणों से दरें बढ़ाने का तर्क दिया गया।
जन सुनवाई और राजनीतिक प्रतिक्रिया
बिजली दर बढ़ोतरी से पहले 20 जून को जन सुनवाई आयोजित की गई थी, जिसमें उपभोक्ताओं, किसानों, व्यापारियों और बिजली कंपनी के प्रतिनिधियों से राय ली गई।इसी दौरान कांग्रेस नेताओं ने आयोग दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और इसे जनता पर आर्थिक ‘अत्याचार’ बताया।
65 लाख से अधिक उपभोक्ता प्रभावित
वर्तमान में राज्य बिजली कंपनी के 65 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं, जिनमें बीपीएल, घरेलू, कृषि और व्यापारिक श्रेणियाँ शामिल हैं।बीपीएल और कृषि उपभोक्ताओं पर असर सीमित रहेगा,जबकि कमर्शियल उपभोक्ताओं और शहरों में रहने वाले मध्यवर्गीय परिवारों को सीधा असर झेलना पड़ेगा।
पिछले वर्षों की स्थिति
वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव के चलते दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।जून 2024 में आखिरी बार दरें बढ़ाई गई थीं, और अब एक साल बाद फिर वृद्धि की गई है।