Big news

दिल्ली से मिली खबर…बिलासपुर पुलिस ने बैकुण्ठपुर में किया गिरफ्तार…भारी पड़ा नाबालिग का वायरल अश्लील वीडियो

इंद्रजीत काम्पलेक्स में किया अश्लील वीडियो अपलोड़

बिलासपुर—- नबालिग  बच्चे का अश्लील वीडियो वायरल करने के जुर्म में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम. कुंदन कुमार राजवाडे है। आरोपी हुकानात चर्चाकोल बैकुण्ठपुर थाना चर्चा जिला कोरिया का रहने वाला है।
  वरिष्ठ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने जानकारी दिया कि एनसीआरबी नई दिल्ली साईबर टीप से पता चला कि नाबालिग का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। रजनेश सिंह ने जानकारी दिया कि रिपोर्ट 138094971 के संबंध में तत्काल टीम बनाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेन्द्र जायसवाल और  नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद को पतासाजी कर तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया गया। 
 अतिरिक्त पुलिस कप्तान और सीएसपी ने साईबर टीप लाईन रिपोर्ट से संबंधित दस्तावेज और सीडी का अवलोकन किया। दिल्ली से भेजे गए साईबर टीप लाईन रिपोर्ट नंबर 139094971 के संदेही की पतासाजी अभियान चलाया गया। पुलिस को जानकारी मिली कि नाबालिग का अश्लील वीडियो एफ के माध्यम से इंद्रजीत कांपलेक्स रविदास नगर बिलासपुर में मोबाईल नंबर 6261958997 से किया गया है। मोबाइल कुंदन कुमार राजवाडे का है। आरोपी कुन्दन महुआपारा चर्चाकोल बैकुण्डपुर थाना चर्चा जिला कोरिया का रहने वाला है।
 सारी जानकारी हासिल होने के बाद दबिश देकर चर्चा कालोनी बैकुंठ पूर से. आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने घटना दिनांक को अपने मोबाईल नंबर 6281958097 से सोशल मीडिया फेसबुक में नाबलिग बच्चे का अस्लील वीडियो वायरल करना कबूल किया।  सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 67-बी आईटी एक्ट 15(2) पास्को एक्ट के तहत आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा है।

Back to top button