Chhattisgarh

महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण में नई उड़ान…लखपति दीदी योजना का जिले में समन्वयित अभियान

बलरामपुर (पृथ्वी लाल केशरी)। जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर की अध्यक्षता में लखपति दीदी पहल योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चल रहे लखपति अभियान की समीक्षा की गई और आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई।

सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने कहा कि यह अभियान न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा, बल्कि जिले के समग्र विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने सभी विभागों से समन्वय बनाकर लखपति दीदी पहल को गति देने का आह्वान किया।

पिछले वर्ष जिले की लगभग 1,10,000 स्व-सहायता समूह सदस्य दीदियों में से 35,242 महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाया गया था। वर्ष 2025-26 के लिए 20,842 नई दीदियों को लक्ष्य में शामिल किया गया है। इस तरह कुल 56,084 समूह सदस्यों को योजना से जोड़ने की रूपरेखा तैयार की गई है।

बैठक में विभागवार योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई। कृषि विभाग ने बीज उत्पादन कार्यक्रम व कृषि उपकरणों पर अनुदान की जानकारी दी। मछली पालन विभाग ने निजी भूमि में तालाब निर्माण योजना बताई।उद्यानिकी विभाग ने मसाला, प्याज क्षेत्र विस्तार और बाँस रोपण पर मिलने वाले अनुदान की चर्चा की।श्रम विभाग ने दीदी रिक्शा योजना से अवगत कराया।महिला एवं बाल विकास विभाग ने महिला कोष योजना प्रस्तुत की।अंत्यवसायी विभाग ने अंत्योदय विकास योजना एवं आदिवासी विकास योजना पर प्रकाश डाला।रेशम विभाग ने रेशम उत्पादन हेतु अनुदान योजनाओं की जानकारी दी।कृषि विज्ञान केंद्र ने जैविक खेती के लिए मास्टर ट्रेनर उपलब्ध कराने की पहल साझा की।

अधिकारियों ने कहा कि विभागीय योजनाओं को आपस में जोड़कर महिला समूहों को अधिकतम लाभ दिलाना ही इस अभियान की सफलता की कुंजी होगी।

Back to top button
close