india

Nissan Magnite में आया नया धमाका: मेटैलिक ग्रे शेड और ‘कुरो’ स्पेशल एडिशन से बढ़ेगा आकर्षण

Nissan Magnite news Hindi-निसान मोटर इंडिया के लिए मैग्नाइट किसी जीवनदायिनी से कम साबित नहीं हो रही है। कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में फिलहाल यही एकमात्र मॉडल है, लेकिन इसकी डिमांड लगातार अच्छी बनी हुई है। ग्राहकों की रुचि बनाए रखने के लिए कंपनी समय-समय पर इसमें नए अपडेट्स और वैरिएंट्स जोड़ती रहती है।

इसी कड़ी में अब निसान ने इस कॉम्पैक्ट SUV में एक नया मेटैलिक ग्रे एक्सटीरियर शेड पेश किया है, जो टेक्ना, टेक्ना+ और एन कनेक्टा वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इस नए रंग के जुड़ने के बाद मैग्नाइट अब कुल सात आकर्षक रंगों में मिलती है, जिनमें सनराइज कॉपर ऑरेंज, फ्लेयर गार्नेट रेड, ब्लेड सिल्वर, विविड ब्लू, ओनिक्स ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट शामिल हैं।

कीमत की बात करें तो निसान मैग्नाइट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.14 लाख रुपये से शुरू होती है, और इसका मुकाबला भारतीय बाजार में मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और टाटा नेक्सन जैसे पॉपुलर मॉडलों से है।

बिक्री के मोर्चे पर भी यह SUV अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जुलाई में इसकी 1420 यूनिट बिकीं, जो जून की 1313 यूनिट की तुलना में 8.1% ज्यादा है।

Nissan Magnite Other model

इसके अलावा निसान ने भारत में मैग्नाइट का ‘कुरो’ स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया है, जो अपने बोल्ड, ऑल-ब्लैक लुक के लिए खास है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.30 लाख रुपये है। इस एडिशन की बुकिंग निसान डीलरशिप या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ की जा सकती है।

‘कुरो’ एडिशन में पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल, ब्लैक स्किड प्लेट्स, ब्लैक रूफ रेल्स, ब्लैक डोर हैंडल और सिग्नेचर ब्लैक LED हेडलैंप के साथ लाइटसेबर टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं, जो इसे एक शार्प और प्रीमियम लुक देते हैं। इसके अलावा फेंडर और R16 डायमंड-कट एलॉय व्हील्स पर ‘कुरो’ ब्रांडिंग भी देखने को मिलती है।

इंटीरियर में मिडनाइट थीम वाला डैशबोर्ड, पियानो ब्लैक एक्सेंट, सेबल ब्लैक वायरलेस चार्जर और 5-इंच एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही वॉक-अवे लॉक और अप्रोच अनलॉक जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड रूप से मौजूद हैं। यह SUV टर्बो-पेट्रोल और नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, वहीं अतिरिक्त सुरक्षा के लिए स्टील्थ डैश कैम एक्सेसरी भी जोड़ी गई है।Nissan Magnite 

Back to top button