नमो युवा रन : राजधानी की सड़कों पर उमड़ा जोश, फिटनेस और नशामुक्त भारत का गूंजा संकल्प

रायपुर….छत्तीसगढ़ की सड़कों पर आज युवा शक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला, जब स्वस्थ और नशामुक्त भारत के संकल्प को साकार करने के लिए ‘नमो युवा रन’ का भव्य आयोजन हुआ। राजधानी रायपुर में तेलीबांधा तालाब से प्रारंभ होकर यह दौड़ सुभाष स्टेडियम तक संपन्न हुई। उप मुख्यमंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री अरुण साव ने झंडा लहराकर इस आयोजन की शुरुआत की और युवाओं से फिट रहने, खेलों से जुड़ने और नशे से दूर रहने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युवा शक्ति को तैयार करने और देश को विकसित भारत बनाने की दिशा में लगातार काम हो रहा है, और इस दौड़ के माध्यम से एक नई सोच और सकारात्मक बदलाव की ओर कदम बढ़ाया जा रहा है।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री यशवंत कुमार ने बताया कि इस विशेष मैराथन में भाग लेने के लिए हजारों युवाओं ने पंजीयन कराया और पूरे जोश व उत्साह के साथ दौड़ लगाई। कार्यक्रम में मंत्रीगण, विधायकगण, वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस-प्रशासन, नगर निगम प्रतिनिधि, खेल संघों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए। सुभाष स्टेडियम में हुए समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। पुरुष वर्ग में अर्जुन राय प्रथम, अक्षय कुमार द्वितीय और चंद्रप्रकाश तृतीय स्थान पर रहे, वहीं महिला वर्ग में वंशिका पटेल प्रथम, रूख्मणि साहू द्वितीय और चंचल यादव तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को क्रमशः 25, 15 और 10 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी गई, जबकि अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों के साथ मंच की प्रथम पंक्ति में स्थान दिया गया और उप मुख्यमंत्री साव ने स्वयं उनके साथ विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। वेट-लिफ्टर रूस्तम सारंग, हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे, फुटबॉलर किरण पिस्दा और वॉलीबॉल खिलाड़ी दीपेश सिन्हा सहित अनेक खिलाड़ियों का अभिनंदन किया गया। पूरे आयोजन के दौरान “नशा छोड़ो–खेल जोड़ो” और “फिट युवा–विकसित भारत” जैसे नारे गूंजते रहे और माहौल जोश, उमंग और ऊर्जा से सराबोर रहा। यह आयोजन इस संदेश के साथ सफल रहा कि छत्तीसगढ़ का युवा केवल दौड़ नहीं रहा, बल्कि विकसित भारत 2047 की ओर आत्मविश्वास से कदम बढ़ा रहा है।