BilaspurChhattisgarh

मल्टी मिलियन डॉलर प्रोजेक्ट का झांसा..आर्मी जवान से 3 लाख की ठगी…आरोपी की मां गिरफ़्तार

बिलासपुर…सरकंडा पुलिस ने साइबर ठगी के गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। महिला पर अपने बेटे के साथ मिलकर भारतीय सेना के जवान को मल्टी मिलियन डॉलर प्रोजेक्ट और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में काम दिलाने का झांसा देकर 3 लाख रुपए की ठगी  को अंजाम दिया है। कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश  सिंह  के निर्देशानुसार “प्रहार अभियान” के तहत की गई है।

 बहुराष्ट्रीय प्रोजेक्ट का लालच, देकर ऑनलाइन ठगी 

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी सोमेश सिंह, जो भारतीय सेना में सिपाही के पद पर पदस्थ हैं,..जवान ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को लिखित शिकायत कर बताया कि सेना में सेवा के दौरान राजू साहू नामक व्यक्ति से जान-पहचान हुईl  नौकरी छोड़ने के बाद राजू साहू ने स्वयं को मल्टी मिलियन डॉलर प्रोजेक्ट में कार्यरत बताया l प्रोजेक्ट से जुड़ने का प्रस्ताव दिया।

शासकीय सेवा में कार्यरत होने के कारण प्रार्थी ने असमर्थता जताईl राजू ने  सुझाव दिया कि  अपने किसी परिवारजन के नाम से  काम कर सकता है।  प्रलोभन देकर आरोपी अपनी  मां ईश्वरी साहू के ICICI बैंक खाते में  दो किश्तों  में 1,50,000- 1,50,000 यानी कुल 3 लाख अलग-अलग किस्तों में ट्रांसफर कराया।

लाइसेंस का झांसा, फिर धमकी का सहारा

पुलिस के अनुसार आरोपी ने पीड़ित जवान को  माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का लाइसेंस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया l बाद में लाइसेंस की मांग करने पर बार-बार डालता रहा ।  जब प्रार्थी ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने धमकाते हुए कहा कि “पाकिस्तान के अकाउंट से तुम्हारे खाते में पैसा डलवा दूंगाl इसके बाद तुम कहीं के नहीं रहोगे”,। इसके बाद भयंकर तरीके से सहमा  फौजी  थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया ।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, महिला  गिरफ्तार

प्रार्थी की शिकायत पर सरकंडा थाना में बीएनएस की धारा 318(4) और, 66(D) आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। मामले में जांच पड़ताल अभियान चलाया गया।

पूछताछ में इमली भाटा सरकंडा निवासी राजू साहू की मां ईश्वरी साहू  ने  स्वीकार किया कि 1,50,000 की राशि उसके खाते में आई थी  । महिला ने बताया कि उसका बेटा राजू  दिल्ली से ऑनलाइन मार्केटिंग का कार्य करता है।  ठोस साक्ष्य मिलने के बाद ईश्वरी साहू को विधिवत गिरफ्तार किया गया । पुलिस के अनुसार फिलहाल जांच चल रही है ।

 अधिकारियों की सतर्क निगरानी में कार्रवाई

संपूर्ण कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा  सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में त्वरित एवं योजनाबद्ध ढंग से विवेचना की गई। फलस्वरूप महिला आरोपी की गिरफ्तारी  सफलता मिली।

Back to top button