MP Weather Update: लू भी चलेगी और बारिश भी होगी, मध्य प्रदेश में एक साथ दो मौसम का मंजर

Mp weather update ।उत्तर भारत में पड़ रही झुलसाने वाली गर्मी अब मध्य प्रदेश में भी अपने असर दिखाने लगी है, लेकिन इसके साथ ही यहां का मौसम दो रंगों में नजर आ रहा है।
एक ओर जहां कई जिलों में लू का कहर है, वहीं दूसरी ओर कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि कहीं-कहीं बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम विभाग ने उज्जैन, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, पन्ना, रतलाम, नीमच और मंदसौर जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है।
इन इलाकों में दिन का तापमान 41 से 42 डिग्री के बीच रहेगा, जिससे लोगों को बाहर निकलने में खास सतर्कता बरतने की जरूरत है।
वहीं ग्वालियर, धार, इंदौर, खंडवा, नर्मदापुरम और रीवा जैसे क्षेत्रों में रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है, जिससे रातें भी गर्म रहने वाली हैं।
इस तपती गर्मी के बीच प्रदेश के कुछ भागों में राहत देने वाला नजारा भी देखने को मिलेगा। श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरने की भी संभावना है। यह बदलाव स्थानीय नमी और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रहा है।
लू और बारिश के इस दोहरे असर ने मध्य प्रदेश के लोगों को असमंजस में डाल दिया है। सुबह जहां गर्म हवाएं सताती हैं, वहीं दोपहर बाद बादलों की गड़गड़ाहट और बारिश कुछ राहत देती है।